menu-icon
India Daily

'ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी...', जब मोटापे की वजह से शिल्पा शिरोडकर हुई थी ‘छैया छैया’ गाने से रिजेक्ट, फराह खान ने खोला राज

फराह खान ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रसिद्ध गीत छैया छैया के लिए शिल्पा को क्यों नहीं चुना. उन्होंने शेयर किया, "मैं शिल्पा के पास 'छैया-छैया' की बात करने गई थी. लेकिन उस समय वह कम से कम 100 किलो की थी."

antima
Edited By: Antima Pal
'ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी...', जब मोटापे की वजह से शिल्पा शिरोडकर हुई थी ‘छैया छैया’ गाने से रिजेक्ट, फराह खान ने खोला राज
Courtesy: social media

Shilpa Shirodkar Chaiya Chaiya Song: मशहूर बॉलीवुड निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान अपने सीधे स्वभाव और बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. चाहे वह अपनी फिल्मों के लिए कास्टिंग का चयन करना हो या डांस कराने के लिए एक्टर्स का चयन करना हो, वह हमेशा अपने फैसलों के बारे में साफ रही हैं. हाल ही में फराह ने फिल्म दिल से के मशहूर गाने 'छैया छैया' के लिए शिल्पा शिरोडकर को रिजेक्ट करने के पीछे की वजह का खुलासा किया.

मोटापे की वजह से शिल्पा शिरोडकर हुई थी ‘छैया छैया’ गाने से रिजेक्ट

हाल ही में फराह खान ने बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा को अपने व्लॉग में इनवाइट किया, जहां उन्होंने अपना सिग्नेचर एग डिश तैयार किया, जिसने रियलिटी शो में उनके समय के दौरान लोकप्रियता हासिल की. अपने यूट्यूब चैनल पर करण वीर मेहरा के साथ बातचीत करते हुए, फराह ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रसिद्ध गीत छैया छैया के लिए शिल्पा को क्यों नहीं चुना. 

उन्होंने शेयर किया, "मैं शिल्पा के पास 'छैया-छैया' की बात करने गई थी. लेकिन उस समय वह कम से कम 100 किलो की थी. इसलिए मैंने सोचा कि 'वह ट्रेन में कैसे चढ़ेगी?' और अगर वह आगे चढ़ी भी तो शाहरुख कहां खड़े रहेंगे? ऐसे में उनके साथ शूटिंग करना बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं था.' बता दें कि अपनी रिलीज़ के बाद छैया छैया गाने को काफी पॉपुलैरिटी मिली. यह गाना जिसमें चलती ट्रेन के ऊपर मलाइका अरोड़ा को डांस करते हुए दिखाया गया था, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी द्वारा कथित तौर पर इसे मना करने के बाद मलायका अरोड़ा को ऑफर किया गया था. 

फराह खान ने खोला राज

बिग बॉस 18 के एक एपिसोड में करणवीर मेहरा के साथ बातचीत के दौरान शिल्पा ने फराह खान के बारे में भी बात की थी, जो शुरू में एक गाने के लिए उनसे संपर्क कर रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने उन्हें "बहुत मोटी" करार देते हुए उन्हें कास्ट न करने के बारे में बताया था.