कभी कमाते थे 100 रुपये, आज इतने करोड़ के मालिक हैं सिंगर उदित नारायण
बॉलीवुड में अपना किया मुकाम हासिल
सिंगर आज भी बॉलीवुड को अपनी आवाज में गाने देते रहते हैं.
कभी करते थे 100 रुपये की कमाई
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उदित कभी 100 रुपये की कमाई करते थे.
आज हैं इतने करोड़ के मालिक
लेकिन आज सिंगर करोड़ों के मालिक हैं.
इतनी है उदित नारायण की नेटवर्थ
आज उदित नारायण की नेट वर्थ $20 मिलियन यानी 150 करोड़ रुपए है.
फिल्मों और एल्बमों से की कमाई
उन्होंने अपनी ज्यादातर संपत्ति फिल्मों और एल्बमों में गाकर कमाई की है.
कभी रेडियो स्टेशन में की थी नौकरी
लेकिन एक समय ऐसा था जब उदित ने रेडियो स्टेशन में 100 रुपए की नौकरी की थी.
मेहनत कर बनाई करोड़ों की संपत्ति
इसके बाद घर से दूर उदित नारायण ने काफी मेहनत कर करोड़ों की संपत्ति बनाई.
आज एक गाने के करते हैं लाखों चार्ज
आज पॉपुलर सिंगर उदित नारायण एक गाना गाने की लाखों में फीस लेते हैं.