Bigg Boss 18 Fame Shilpa Shirodkar: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 18' की पॉपुलर कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत की जानकारी दी और फैंस से एक खास अपील भी की. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही उन्होंने सभी से सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की गुजारिश की.
कोरोना की चपेट में आई 'बिग बॉस 18' फेम शिल्पा शिरोडकर
Also Read
- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने को लेकर अक्षय कुमार-विक्की कौशल के बीच हुआ झगड़ा, ट्विंकल खन्ना ने सस्पेंस से उठाया परदा
- Achint Kaur Asks Work: बेरोजगार हुई 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की ये एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर मांगा काम
- Anil Kapoor Anniversary: पत्नी सुनीता संग रोमांटिक हुए अनिल कपूर, 41वीं सालगिरह पर एक्टर ने यूं लुटाया प्यार, देखें फोटोज
शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने हाल ही में कोविड-19 के लिए टेस्ट करवाया और दुर्भाग्य से मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अभी डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रही हूं और घर पर आइसोलेशन में हूं. मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अपनी सेहत का ख्याल रखें.' उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापसी करेंगी.
एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए लोगों से की ये खास अपील
बता दें कि 'बिग बॉस 18' में शिल्पा ने अपनी मजबूत मौजूदगी और बेबाक अंदाज से दर्शकों का दिल जीता था. शो में वह 102 दिन तक रहीं और फिनाले तक पहुंचीं, हालांकि ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगी. शो के बाद भी वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'जटाधारा' का पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें वह तेलुगु अभिनेता सुधीर बाबू के साथ नजर आएंगी. इस खबर ने उनके फैंस में उत्साह बढ़ाया था, लेकिन अब उनकी सेहत की खबर ने सभी को चिंता में डाल दिया है.
फैंस कर रहे एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ
शिल्पा के फैंस और इंडस्ट्री के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं और शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं. शिल्पा की यह अपील एक बार फिर हमें याद दिलाती है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. उनकी सलाह को मानते हुए हमें सतर्क रहना चाहिए और अपनी और परिवार वालों की सेहत का ध्यान रखना चाहिए. हम भी शिल्पा शिरोडकर के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही अपने फैंस के बीच पहले की तरह वापसी करेंगी.