Achint Kaur Asks Work: टीवी और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अचिंत कौर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर काम की तलाश जाहिर की है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे पॉपुलर शोज में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाली अचिंत ने इस वीडियो में भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए प्रोजेक्ट्स की इच्छा जताई. उनके इस खुले और साहसी कदम ने फैंस और इंडस्ट्री में चर्चा छेड़ दी है.
अचिंत ने अपने वीडियो में कहा, 'नमस्ते, सभी. यह दिल से लिखा गया नोट है. मैं एक एक्टर और वॉयस आर्टिस्ट हूं, जिसके पास कई प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है. अभी मैं भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोमांचक अवसरों की तलाश में हूं.' उन्होंने छोटी फिल्मों, फीचर फिल्मों, वेब सीरीज, वॉयस ओवर, सोशल मीडिया सहयोग, या किसी भी रचनात्मक काम में रुचि दिखाई.
अपने सोशल मीडिया पर बोलते हुए अचिंत ने कहा, 'मैं अपना 100% देने को तैयार हूं. अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को कास्टिंग या सहयोग का मौका पता हो, तो मुझे बताएं.' उन्होंने अपनी मैनेजर तनुजा मेहरा और सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा की जानकारी भी साझा की.
वीडियो के साथ अचिंत ने कैप्शन में लिखा, 'एक एक्टर का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है... और मैं आगे क्या होने वाला है, इसके लिए तैयार हूं. अगर मेरा काम आपकी दृष्टि से मेल खाता है, तो मैं सहयोग करना पसंद करूंगी. आइए साथ मिलकर कुछ शक्तिशाली बनाएं.'
अचिंत के वीडियो को फैंस ने खूब सराहा. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी ईमानदारी और साहस प्रेरणादायक है. आपको जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट्स मिलेंगे!' दूसरे ने कहा, 'मंदिरा मैम, आपकी वापसी का इंतजार है!' कुछ ने उनकी फिटनेस और स्टाइल की तारीफ की, जो 54 साल की उम्र में भी युवा एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि इतने अनुभव के बाद भी उन्हें काम मांगना पड़ रहा है, जिससे इंडस्ट्री में काम की अनिश्चितता पर बहस छिड़ गई.