menu-icon
India Daily

रिलीज से पहले ही लीक हो चुका है शाहरुख की फिल्म 'किंग' का गाना, वीडियो में देखें दीपिका और किंग खान का रोमांटिक सॉग

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म किंग से जुड़ा एक कथित लीक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों का रोमांटिक सीन दिखाया गया है. लेकिन फैक्ट चेक में सामने आया है कि यह असली गाना नहीं बल्कि AI से बनाया गया फैन एडिट है.

babli
Edited By: Babli Rautela
King Song Leaked -India Daily
Courtesy: X

मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर फिल्म किंग में नजर आने वाली है. ओम शांति ओम चेन्नई एक्सप्रेस पठान और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों के बाद यह जोड़ी दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है. फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है और इसे लेकर मेकर्स ने अब तक कहानी और गानों को पूरी तरह सीक्रेट रखा है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस क्लिप को फिल्म किंग का लीक गाना बताया जा रहा था. वीडियो में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में एक रोमांटिक गाना सुनाई देता है और दोनों के बीच किस सीन भी दिखाया गया है. इसी वजह से फैंस के बीच कन्फ्यूजन फैल गया.

रिलीज से पहले लीक हुआ किंग का गाना

वायरल क्लिप में शाहरुख खान ग्रे बाल और दाढ़ी वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण शिफॉन साड़ियों और लाल ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो का टोन पूरी तरह फिल्मी और रोमांटिक है. पहली नजर में यह किसी बड़े बजट फिल्म का सीन लगता है. यही कारण है कि कई लोग इसे किंग फिल्म का लीक गाना मान बैठे.

फैक्ट चेक करने पर सामने आया कि यह वीडियो किसी भी तरह से फिल्म किंग का हिस्सा नहीं है. यह एक AI जनरेटेड फैन एडिट है. इसमें शाहरुख खान का जवान फिल्म जैसा सॉल्ट एंड पेपर लुक इस्तेमाल किया गया है. तकनीक की मदद से दोनों के चेहरे और मूवमेंट को इस तरह जोड़ा गया है कि वीडियो असली जैसा लगे.

AI से बनाई गई वायरल वीडियो

AI Grok समेत कई फैक्ट चेक टूल्स ने साफ किया कि वायरल वीडियो कोई ऑफिशियल कंटेंट नहीं है. यह एक फैन द्वारा बनाया गया एडिट है जो मजेदार और ओवर द टॉप अंदाज के कारण वायरल हो गया. फिल्म से जुड़े किसी भी गाने या सीन के लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है.

वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए. कई फैंस ने तुरंत पहचान लिया कि यह AI से बना है. कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया तो कई यूजर्स ऐसे फेक वीडियो को लेकर नाराज भी दिखे. लोगों ने कहा कि तकनीक के इस दौर में असली और नकली में फर्क करना मुश्किल होता जा रहा है.