नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेटरों को चुनौती देते हैं और एक स्लॉट के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हैं.
कुछ ऐसा ही हमें ओपनिंग स्लॉट में भी देखने को मिल रहा है. टी20 टीम में ओपनर की भरमार है और कई खिलाड़ी अपना दावा पेश कर रहे हैं. ऐसे में अब शुभमन गिल पर भी लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है.
शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वे टी20 टीम में फिलहाल फिट नहीं बैठ रहे हैं. गिल टी20 क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, टीम मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें लगातार बैक किया जा रहा है.
गिल भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं, जबकि टी20 में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई शायद उन्हें तीनों फॉर्मेट में अगले कप्तान के रूप में देख रही है. हालांकि, गिल के खराब प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट में लगातार युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से गिल को लंबे समय तक टीम मैनेजमेंट के लिए डिफेंड करना मुश्किल हो सकता है.
शुभमन गिल टी20 की पिछली 15 पारियों में एक बार भी 50 का स्कोर नहीं बना सके हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 28 की खराब औसत और 138.60 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
तो वहीं इसके उलट यशस्वी जायसवाल ने 23 मैचों में 36.15 की औसत और 164.32 की शानदार स्ट्राइट रेट के साथ 723 रन बनाए हैं. जायसवाल भी गिल को कड़ी टक्कर देते हैं.
संजू सैमसन ने भी 51 मैचों में खेलते हुए 147 की स्ट्राइट रेट के साथ 995 रन बनाए हैं. हालांकि, ओपनिंग करते हुए संजू के आंकड़े बेहतरीन हैं. उन्होंने लगभग 160 की स्ट्राइट रेट के साथ रन ठोके हैं.
यही नहीं एक साल में टी20 में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. ऐसे में गिल की जगह इन दोनों को खिलाने की बातें होती हैं. हालांकि, एक तरफ अभिषेक शर्मा अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.
गिल को चुनौती देने के लिए इस फॉर्मेट में अब ईशान किशन की भी एंट्री हो चुकी है. किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अपनी कप्तानी में झारखंड को जीत ही नहीं दिलाई बल्कि बल्ले से तूफान मचा दिया.
किशन ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में खेलते हुए 57.44 की औसत और 197.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 517 रन बनाए. इस दौरान ईशान ने 2 शतक और 2 अर्धशतक ठोके. वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
संजू, जायसवाल और किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर, गिल लगातार फेल हो रहे हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें मौके दे रहा है. हालांकि, गिल अगर आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, तो टीम मैनेजेमेंट के लिए भी उनका बचाव करना मुश्किल होगा और उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है.