मुंबई: अरिजीत सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की है, जिसने बॉलीवुड और संगीत इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. 27 जनवरी 2026 को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में 38 साल के इस सुपरस्टार सिंगर ने लिखा- 'हैलो, हैप्पी न्यू ईयर टू ऑल. मैं आप सभी को इतने सालों से मिले प्यार के लिए थैंक यू कहना चाहता हूं. मैं खुशी से ऐलान कर रहा हूं कि अब मैं कोई नया प्लेबैक वोकलिस्ट असाइनमेंट नहीं लूंगा. मैं इसे ऑफ कर रहा हूं. यह एक शानदार सफर रहा.'
उन्होंने साफ किया कि वे म्यूजिक बनाना बंद नहीं करेंगे, बस फिल्मों के लिए नई प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे. यह फैसला उनके करियर के पीक पर आया है, जब वे सबसे ज्यादा स्ट्रीम्ड आर्टिस्ट हैं और हर साल दर्जनों हिट गाने देते हैं. हाल ही में उन्होंने 'धुरंधर' में 'गहरा हुआ' और बॉर्डर 2 के नए वर्जन 'संदेशे आते हैं' में सोनू निगम और दिलजीत दोसांझ के साथ आवाज दी थी. उनका आखिरी रिलीज्ड सॉन्ग रिपब्लिक डे 2026 पर सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से 'मातृभूमि' था, जो एक देशभक्ति गीत है.
फैंस इस खबर से सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं- 'अरिजीत सिंह सर, ऐसा मत करो', 'यह प्रैंक है ना?', 'बॉलीवुड म्यूजिक अब अधूरा लगेगा' कई फैंस ने इसे विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट जैसा शॉक बताया. लेकिन अरिजीत सिंह ने क्लियर किया कि वे इंडिपेंडेंट म्यूजिक, कंपोजिशन और क्लासिकल म्यूजिक पर फोकस करेंगे. वे कहते हैं कि वे अच्छे म्यूजिक के फैन हैं और आगे खुद ज्यादा काम करेंगे.
अब सवाल यह है कि प्लेबैक से रिटायर होने के बाद उनकी कमाई कैसे होगी? प्लेबैक सिंगिंग उनकी मुख्य इनकम नहीं थी. उनकी नेट वर्थ करीब 400-414 करोड़ रुपये बताई जाती है. मुख्य सोर्स ऑफ इनकम अब भी बने रहेंगे: लाइव कॉन्सर्ट्स: अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट्स दुनिया भर में सबसे बड़े हैं. वे एक शो के लिए 2 करोड़ से लेकर 14 करोड़ तक चार्ज करते हैं. उनके 'अरिजीत सिंह लाइव' शो सुपरहिट हैं और सालाना करोड़ों कमाते हैं.
रॉयल्टीज और स्ट्रीमिंग: उनके पास सैकड़ों हिट गाने हैं जैसे 'तुम ही हो', 'केसरिया', 'चन्ना मेरेया' आदि. स्पॉटिफाई और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर वे सबसे ज्यादा स्ट्रीम्ड इंडियन आर्टिस्ट हैं. पुराने गानों से हर साल करोड़ों की रॉयल्टी आती रहेगी.
ब्रैंड एंडोर्समेंट्स: अरिजीत सिंह कई बड़े ब्रैंड्स के साथ जुड़े हैं, जिनसे अच्छी कमाई होती है.
कंपोजिशन और इंडिपेंडेंट म्यूजिक: वे पहले से कंपोजर और प्रोड्यूसर हैं. 'पगलायत' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है. अब वे अपना म्यूजिक इंडिपेंडेंटली रिलीज कर सकते हैं, जो नया सोर्स बनेगा. अन्य प्रोजेक्ट्स: वे फिल्म प्रोडक्शन या नए म्यूजिकल एक्सपेरिमेंट्स में भी जा सकते हैं.
दरअसल प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट उनकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर असर नहीं डालेगा. वे पहले से ही करोड़ों कमा रहे हैं और फैंस का प्यार उनके साथ है. यह फैसला उन्हें क्लासिकल रूट्स की ओर लौटने और अपनी शर्तों पर म्यूजिक बनाने का मौका देगा.