मुंबई: कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह अपनी हंसी और मस्ती के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में उनके व्लॉग में ऐसा पल आया जिसने हर मां का दिल छू लिया. भारती उस वक्त रो पड़ीं जब उनके तीन साल के बेटे लक्ष्य ने उनसे कहा कि वह घर छोड़कर जा रहा है. यह सुनते ही भारती भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं पाए.
भारती सिंह ने दिसंबर 2025 में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया था. परिवार में नए मेहमान के आने के बाद घर में खुशियों का माहौल है. बड़े बेटे लक्ष्य जिसे प्यार से गोला कहा जाता है अब छोटे भाई काजू के साथ वक्त बिता रहा है. इसी बीच एक दिन ऐसा भावनात्मक पल सामने आया जिसे भारती ने अपने व्लॉग में शेयर किया.
अपने व्लॉग में भारती ने बताया कि अचानक लक्ष्य ने उनसे कहा कि उसका बैग पैक कर दो क्योंकि वह घर छोड़कर जा रहा है. यह सुनकर भारती को बहुत अजीब लगा. वह बेटे के पास बैठ गईं और रोते हुए उससे पूछने लगीं कि वह ऐसा क्यों कह रहा है. भारती ने कहा कि यह सुनकर उनका दिल बैठ गया और उन्हें लगा जैसे कोई बड़ा डर सामने आ गया हो.
जैसे ही भारती रोने लगीं वैसे ही लक्ष्य ने तुरंत मां को गले लगा लिया. उसने प्यार से समझाया कि वह कहीं नहीं जा रहा है. छोटे बच्चे की मासूम हरकत और प्यार ने माहौल को थोड़ा हल्का कर दिया. भारती फिर भी काफी भावुक थीं और उन्होंने बेटे से पूछा कि क्या उसे मम्मी पापा अच्छे नहीं लगते.
थोड़ी देर बाद लक्ष्य ने अपनी बात साफ की. उसने बताया कि वह सिर्फ नीचे खेलने जाना चाहता था और जल्दी वापस आने वाला था. उसका घर छोड़ने का कोई मतलब नहीं था. यह सुनते ही भारती के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. उन्होंने बेटे को प्यार से समझाया और उससे वादा करवाया कि वह दोबारा ऐसी बात नहीं कहेगा.