menu-icon
India Daily

रणवीर सिंह ने रच दिया इतिहास, हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है 'धुरंधर', राजामौली की RRR को चटाई धूल

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इस स्पाई थ्रिलर ने एसएस राजामौली की RRR को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की एलीट लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

babli
Edited By: Babli Rautela
रणवीर सिंह ने रच दिया इतिहास, हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है 'धुरंधर', राजामौली की RRR को चटाई धूल
Courtesy: Social Media

मुंबई: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई करते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. आदित्य धर की डायरेक्टेड फिल्म ने अब आधिकारिक तौर पर RRR को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही धुरंधर अब दुनिया भर में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. यह उपलब्धि फिल्म के सिनेमाघरों में पांचवें हफ्ते में प्रवेश करने से ठीक पहले हासिल हुई है.

बुधवार तक धुरंधर और RRR की कमाई लगभग बराबर मानी जा रही थी. दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 1230 करोड़ रुपये के आसपास था. लेकिन गुरुवार सुबह के शोज के बाद धुरंधर ने RRR को पीछे छोड़ दिया. खास बात यह है कि RRR एक मल्टी लैंग्वेज फिल्म थी, जबकि धुरंधर सिर्फ एक भाषा में और A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई थी. 

धुरंधर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस रिकॉर्ड के साथ धुरंधर अब सिर्फ तीन भारतीय फिल्मों से पीछे है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर 'दंगल' है, जिसने लगभग 2070 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे नंबर पर 'बाहुबली 2 द कन्क्लूजन' है, जिसकी कमाई करीब 1788 करोड़ रुपये रही. तीसरे स्थान पर 'पुष्पा 2' है, जिसने 1742 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ. इन फिल्मों को पीछे छोड़ना फिलहाल मुश्किल माना जा रहा है, लेकिन धुरंधर की उपलब्धि अपने आप में ऐतिहासिक है.

इंटरनेशनल मार्केट में भी दबदबा

धुरंधर ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने विदेशों में करीब 32 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इसमें अकेले नॉर्थ अमेरिका से लगभग 20 मिलियन डॉलर शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि फिल्म मिडिल ईस्ट जैसे बड़े मार्केट में रिलीज़ नहीं हुई, जो आमतौर पर भारतीय फिल्मों की ग्लोबल कमाई को काफी बढ़ाता है. इसके बावजूद धुरंधर विदेशों में टॉप 15 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

इस बड़ी सफलता के साथ रणवीर सिंह भी एक खास एलीट क्लब का हिस्सा बन गए हैं. अब वह उन चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनकी एक से ज्यादा फिल्में ग्लोबल टॉप 20 में रही हैं. इस लिस्ट में पहले से शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और प्रभास जैसे नाम शामिल हैं. रणवीर के करियर के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.