नई दिल्ली: Poco M8 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है. इस फोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है. फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह फोन 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज से लैस है. इसके साथ डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन में एंड्रॉइड 15 के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट भी दिया गया है. वहीं, 50 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेंसर उपलब्ध कराया गया है. चलिए जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर्स.
Poco M8 5G की भारत में कीमत: इस फोन का पहला वेरिएंट 6 रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये है. तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये हो जाती है.
इस फोन को पहले 12 घंटों में खरीदने पर 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में ऑर्डर किया जा सकेगा. इसकी सेल 13 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी. इसे कार्बन ब्लैक, ग्लेशियल ब्लू और फ्रॉस्ट सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. ने के लिए उपलब्ध होगा.
यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपरओएस 2.0 पर काम करता है. इसमें 6.77 इंच का 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2392 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है. फोन में वेट टच 2.0 सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स गीली उंगलियों से भी हैंडसेट चला सकते हैं.
इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन में एड्रेनो GPU उपलब्ध कराई गई है. कंपनी का दावा है कि इस हैंडसेट ने AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 8,25,000 से ज्यादा प्वाइंट्स हासिल किए हैं. धूल और पानी से बचाने के लिए इस फोन में IP65 + IP66 रेटिंग दी गई है.
इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर है. वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 400 सेंसर है. इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इस फोन में 5520 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18 वॉट वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 5 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है.