menu-icon
India Daily

हफ्तेभर में आधा बजट भी नहीं वसूल पाई अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस', जानें अबतक का टोटल कलेक्शन

अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' हफ्तेभर में आधा बजट भी नहीं वसूल पाई है. फिल्म को सिनेमाघरों में चलते हुए एक हफ्ता हो गया है, लेकिन इसके बावजूद दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है.

antima
Edited By: Antima Pal
हफ्तेभर में आधा बजट भी नहीं वसूल पाई अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस',  जानें अबतक का टोटल कलेक्शन
Courtesy: x

मुंबई: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की बड़ी स्क्रीन पर पहली फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1971 की जंग में परमवीर चक्र जीतने वाले हीरो अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर बनी वॉर ड्रामा है. डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने इसे बनाया है और इसमें दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत जैसे स्टार्स हैं. फिल्म की कहानी इंस्पायरिंग है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीदों से पीछे रह गई.

आधा बजट भी नहीं वसूल पाई 'इक्कीस'

रिलीज के पहले हफ्ते में 'इक्कीस' ने कुल 24.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सातवें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये कमाए. यह पहले दिनों की तुलना में काफी कम है. फिल्म की ओपनिंग अच्छी थी, लेकिन वीकडेज में गिरावट आ गई. पहले हफ्ते का दिनवार कलेक्शन कुछ इस तरह रहा:-

दिन 1 (बुधवार): करीब 7 करोड़

दिन 2 (गुरुवार): 3.5 करोड़

दिन 3 (शुक्रवार): 4.65 करोड़

दिन 4 (शनिवार): 5 करोड़

दिन 5 (रविवार): 1.35 करोड़ के आसपास

दिन 6 (सोमवार): 1.5 करोड़ के करीब

दिन 7 (मंगलवार): 1.15 करोड़

कुल मिलाकर पहले वीकेंड में अच्छी कमाई हुई, लेकिन वर्किंग डेज में दर्शक कम आए. एक वजह यह भी है कि इसी समय दूसरी बड़ी फिल्में जैसे 'धुरंधर' चल रही हैं, जो ज्यादा कमाई कर रही हैं. 'इक्कीस' को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. लोग अगस्त्य के एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को इमोशनल वॉर स्टोरी बता रहे हैं. लेकिन मास ऑडियंस तक पहुंचने में थोड़ी कमी रही.

फिल्म का बजट ज्यादा नहीं है, लेकिन अभी आधा रिकवर भी मुश्किल लग रहा है. ओटीटी पर यह जल्द आएगी, जहां शायद ज्यादा लोग देखें. अगस्त्य नंदा का डेब्यू ठीक-ठाक रहा, लेकिन ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए और मेहनत चाहिए. फैंस को उम्मीद है कि वर्ड ऑफ माउथ से कमाई बढ़ेगी.

'इक्कीस' के बारे में 

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र (उनकी आखिरी स्क्रीन उपस्थिति), जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, सिमर भाटिया और विवान शाह हैं. यह फिल्म परमवीर चक्र सम्मानित (मरणोपरांत) सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे.यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.