मुंबई: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज पर बड़ा ब्रेक लग गया है. फिल्म 9 जनवरी 2026 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से रिलीज अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दी गई. यह खबर फैंस के लिए झटके जैसी है, क्योंकि यह विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है. इसके बाद वे पूरी तरह पॉलिटिक्स में एक्टिव हो जाएंगे.
'जन नायकन' को डायरेक्टर एच विनोथ ने निर्देशित किया है. यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जिसमें विजय डबल रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में पूजा हेगड़े लीड हीरोइन हैं, जबकि स्नेहा, प्रियमणि, ममिता बैजू और बॉबी देओल जैसे स्टार्स भी हैं. अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक और धमाकेदार ट्रेलर पहले ही फैंस को एक्साइट कर चुका था. बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
रिलीज टलने की मुख्य वजह CBFC का डिले है. मद्रास हाई कोर्ट में इस पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने अपना फैसला 9 जनवरी को सुनाने का कहा है. प्रोडक्शन कंपनी KVN प्रोडक्शंस ने अफसोस जताते हुए कहा कि मजबूरी में रिलीज टालनी पड़ी. नई डेट जल्द अनाउंस की जाएगी. इस डिले से प्रोड्यूसर्स को करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, क्योंकि एडवांस बुकिंग में करोड़ों कमाई हो चुकी थी.
अब अच्छी खबर यह है कि टिकट रिफंड का प्रोसेस शुरू हो गया है. भारत और ओवरसीज दोनों जगह थिएटर्स ने 9 जनवरी के सभी शोज कैंसल कर दिए हैं. ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे बुकमायशो और थिएटर्स चेन ऑटोमैटिक रिफंड कर रहे हैं. कई जगहों पर कैश टिकट वाले दर्शक काउंटर पर जाकर पैसा वापस ले सकते हैं. दुनिया भर में लाखों टिकट्स बुक थे, जिनका रिफंड चल रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जता रहे हैं, लेकिन विजय को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. विजय की फैन फॉलोइंग बेहद मजबूत है. उनकी फिल्में हमेशा रिकॉर्ड तोड़ती हैं. अब सभी को नई रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है.