menu-icon
India Daily

बंगाल में ED का एक्शन, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार के घर मारा छापा

प्रवर्तन निदेशालय ने बंगाल में IPAC चीफ के घर समेत अन्य जगहों पर छापा मारा है. हालांकि ईडी के इस एक्शन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
बंगाल में ED का एक्शन, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार के घर मारा छापा
Courtesy: X (@Muslim_ITCell)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय ने पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC से जुड़े कई ठिकानों पर छापा मारा है. ईडी के एक्शन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के डॉक्यूमेंट्स चुराने का आरोप लगाया है.

ईडी ने कोलकाता में I-PAC के चीफ प्रतीक जैन के घर और सॉल्ट लेक के सेक्टर V में गोदरेज वाटरसाइड बिल्डिंग में फर्म के ऑफिस में छापा मारा. जैन को ममता बनर्जी के चुनावी रणनीति टीम का प्रमुख सदस्यों में जाना जाता है. छापा की खबर मिलते ही टीएमसी के कई नेता ऑफिस के बाहर एकत्रित होने लगे. जिसके बाद मामला बढ़े ने इसलिए पुलिस भी तैनात हो गई. 

सीएम बनर्जी ने गृहमंत्री पर बोला हमला

सीएम बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए ईडी के एक्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह छापा उनकी पार्टी के अंदरूनी काजगों तक पहुंचने के मकसद से मारा गया. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि ईडी पार्टी की रणनीति से जुड़े गोपनीय दस्तावेंजों को लेने आई थी. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब उन्होंने ने ही करवाया है. सीएम ममता ने कहा कि अमित शाह हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट इकट्ठा करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक मामले में नाम हटाए जा रहे थे जबकि दूसरे में दस्तावेज लिए जा रहे थे. ममता बनर्जी ने दावा किया कि यह एक्शन केवल दस्तावेजों के लिए ही किया गया है. 

बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

ममता बनर्जी का कहना है कि जहां छापेमारी की गई, वहां कोई गार्ड नहीं थे. एक तरफ SIR मामला है जहां नाम हटाए जा रहे हैं, और दूसरी तरफ वे दस्तावेज इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने ईडी के कामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रवर्तन निदेशालय का काम सरकारी दस्तावेंजों को जब्त करना है. बनर्जी ने तुलना करते हुए कहा कि अगर मुझे BJP पार्टी के दस्तावेज़ मिल जाएं, तो नतीजा क्या होगा? इसी बीच, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय एजेंसी के काम में रुकावट डालने के लिए ममता बनर्जी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मैं रेड पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. ED बताएगी कि रेड क्यों हो रही है. ममता बनर्जी का केंद्रीय एजेंसियों के काम में रुकावट डालने का पुराना इतिहास रहा है.