नई दिल्ली: कभी-कभी लोग प्यार में इतने इमोशनल हो जाते हैं कि वे सही-गलत के बारे में सोचना बंद कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी ट्रेंड कर रहा एक चौंकाने वाला वीडियो इस खतरनाक सोच का साफ उदाहरण है. वीडियो में एक जवान आदमी रेलवे प्लेटफॉर्म पर सीधे मोटरसाइकिल चला रहा है, जबकि ट्रेन पहले ही चलना शुरू हो चुकी है. इस खतरनाक स्टंट ने देखने वालों को हैरान, कन्फ्यूज और पब्लिक सेफ्टी को लेकर चिंतित कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हुई. वायरल वीडियो में एक जवान आदमी बाइक चलाता दिख रहा है और उसके पीछे एक जवान लड़की बैठी है. जैसे ही ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म से निकलने लगती है, आदमी अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा देता है और प्लेटफॉर्म से ही चलती ट्रेन का पीछा करने लगता है. यह पूरी घटना सिर्फ कुछ सेकंड की है, लेकिन यह देखने वालों की सांसें रोक देने के लिए काफी है.
गर्लफ्रेंड को ट्रेन में बैठाना था, भाई साहब ने गोरखपुर रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी बाइक... pic.twitter.com/jnKsItF9NB
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) January 3, 2026
वीडियो की शुरुआत में आदमी रेलवे ओवरब्रिज पर बाइक चलाता दिख रहा है. ब्रिज का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के बजाय, वह खतरनाक रास्ता अपनाकर सीधे प्लेटफॉर्म पर उतर जाता है. उसके पीछे बैठी जवान लड़की डरी हुई दिख रही है, लेकिन आदमी उसे ट्रेन छूटने से पहले ट्रेन में बिठाने के लिए पक्का इरादा किए हुए लगता है. हैरानी की बात यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी और लड़की की जान खतरे में डालने के बाद, वह सच में उसे ट्रेन में चढ़ाने में कामयाब हो जाता है.
स्टेशन पर मौजूद कई लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो जल्दी ही ऑनलाइन वायरल हो गया. जैसे ही यह फैला, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसी चीजें सिर्फ UP में ही देखने को मिल सकती हैं!' दूसरे ने लिखा, 'लोग सिर्फ वायरल होने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.' एक मजेदार कमेंट में कहा गया, 'पक्का AC टिकट होगा, इसीलिए इतना बड़ा रिस्क लिया!'
हालांकि, कई लोगों ने इस घटना पर गुस्सा और चिंता जताई. उन्होंने रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए और चेतावनी दी कि ऐसे कामों से आसानी से जानलेवा हादसे हो सकते हैं. रेलवे प्लेटफॉर्म पर बाइक चलाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि यात्रियों और रेलवे स्टाफ के लिए भी बहुत खतरनाक है.