menu-icon
India Daily

IPL 2025 की चैंपियन बनेगी RCB? आंकड़े-संयोग दोनों दे रहे गवाही

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते और 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने इस सीजन में संतुलित प्रदर्शन किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है.  अपनी मजबूत बल्लेबाजी, घातक गेंदबाजी और रणनीतिक कप्तानी के दम पर RCB ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. 17 साल के IPL इतिहास में RCB ने 7 बार प्लेऑफ में जगह बनाई और 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन खिताब का सपना हमेशा अधूरा रहा. हालांकि परिस्थितियां कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं. क्या RCB अपने प्रशंसकों की 18 साल पुरानी उम्मीदों को पूरा कर पाएगी? आइए, इस बार के संयोग और आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते और 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने इस सीजन में संतुलित प्रदर्शन किया है. विराट कोहली की शानदार फॉर्म, जिन्होंने पिछले सीजन में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी, इस बार भी RCB की ताकत बनी हुई है. इसके अलावा, यश दयाल और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खामोश रखने में अहम भूमिका निभाई. RCB की इस सीजन की खासियत रही है उनकी बिना हार वाली अवे रिकॉर्ड जो IPL इतिहास में पहली बार हुआ है.

प्लेऑफ में RCB का इतिहास और चुनौतियां

RCB ने अपने 17 साल के IPL सफर में 9 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है, जिसमें 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन हर बार खिताब से चूक गई. 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को फाइनल में हराया. पिछले सीजन में भी RCB ने शानदार वापसी करते हुए 6 लगातार जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी. इस बार हालांकि, RCB की टीम पहले से कहीं ज्यादा संतुलित और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है.

2020 से चला आ रहा संयोग: क्या RCB के लिए है शुभ संकेत?

IPL 2020 से एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला है. इस ट्रेंड के अनुसार, एक साल में पॉइंट्स टेबल की नंबर-1 टीम चैंपियन बनती है, जबकि अगले साल नंबर-2 पर रहने वाली टीम खिताब जीतती है. उदाहरण के लिए:  
2020: मुंबई इंडियंस (नंबर-1) चैंपियन बनी.  
2021: चेन्नई सुपर किंग्स (नंबर-2) ने खिताब जीता.  
2022: गुजरात टाइटंस (नंबर-1) ने ट्रॉफी उठाई.  
2023: चेन्नई सुपर किंग्स (नंबर-2) चैंपियन बनी.  
2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (नंबर-1) ने खिताब अपने नाम किया.

IPL 2025 में RCB पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही है, और अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो इस बार RCB के खिताब जीतने की संभावना प्रबल है. यह संयोग RCB के प्रशंसकों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. 

Topics