Bhagwat Chapter One: Raakshas: क्राइम और सस्पेंस से भरपूर कहानियों के बीच एक नया नाम जुड़ने जा रहा है जो है ‘भागवत चैप्टर एक: राक्षस’. Zee5 पर रिलीज होने वाली यह फिल्म न केवल अपनी रहस्यमय कहानी के लिए बल्कि अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार जैसे दो प्रतिभाशाली एक्टर्स की जोड़ी के लिए भी सुर्खियों में है. फिल्म शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को दिवाली से ठीक पहले रिलीज हो रही है.
‘भागवत चैप्टर एक: राक्षस’ की कहानी इंस्पेक्टर विश्वास भागवत (अरशद वारसी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने अतीत की गलतियों और गुस्से की समस्या से जूझता है.
वह लापता लड़कियों के मामले की जांच में जुटा है जो एक ऐसा केस जो उसके जीवन को पूरी तरह बदल देता है. इस जांच के दौरान उसकी मुलाकात होती है समीर (जितेंद्र कुमार) से जो एक ऐसा किरदार जो जितना शांत दिखता है, उतना ही रहस्यमय और गहरा है. दोनों के बीच की यह मुलाकात धीरे-धीरे एक मनोवैज्ञानिक टकराव में बदल जाती है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी.
इस फिल्म में अरशद वारसी है जो इंस्पेक्टर विश्वास भागवत के रूप में दिखाई देंगे. जितेंद्र कुमार समीर के किरदार में दिखाई देंगे और आयशा कडुस्कर (‘बड़ा नाम करेंगे’ फेम) एक अहम भूमिका में दिखाई देंगी. जितेंद्र कुमार, जो अब तक ‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसे शो में अपनी मासूमियत और सहजता से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, इस बार एक डार्क, इंटेंस और ट्विस्टेड किरदार निभा रहे हैं. उनका यह नया रूप फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं.
फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 2 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया. ट्रेलर की शुरुआत अरशद वारसी के तीखे संवाद से होती है, 'यह आपकी हिरासत में पहली बार नहीं हुआ है...' इसके बाद कहानी तेजी से एक रहस्यमय मोड़ लेती है. लापता लड़कियों की तलाश, सस्पेंस, अपराध और इंसान के अंदर छिपे ‘राक्षस’ को दर्शाने वाला यह ट्रेलर दर्शकों को हिला देता है.
YouTube पर इसे 26 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'असुर पंचायत से मिलता है... क्या ट्रेलर है!!!'
दूसरे ने कहा, 'आखिरकार, जितेंद्र का ये नया रूप देखने को मिला. दोनों एकदम रत्न हैं!'