IND vs AUS, Shivam Dube Injury: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी है लेकिन दौरे से ठीक पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट के कारण चर्चा में हैं, जिससे फैंस और टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है.
भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और 29 अक्टूबर से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली सात महीने बाद व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा शुभमन गिल वनडे में कप्तानी की नई जिम्मेदारी संभालेंगे. टी20 सीरीज 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भी अहम है. लेकिन इस दौरे से पहले शिवम दुबे की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवम दुबे को पीठ में जकड़न की समस्या हुई है. वह मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के साथ श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले मैच के लिए गए थे लेकिन वहां के ठंडे मौसम के कारण उनकी पीठ में दिक्कत बढ़ गई. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक सूत्र ने बताया कि मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी, जिसके बाद वह मंगलवार को मुंबई लौट आए. इस वजह से वह रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
हालांकि, फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि शिवम दुबे की चोट गंभीर नहीं है. माना जा रहा है कि वह इस हफ्ते के अंत तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. भारतीय टीम के साथ वह 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. शिवम टी20 सीरीज के लिए चुने गए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का अहम हिस्सा हैं. उनकी ऑलराउंड क्षमता खासकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी टीम के लिए महत्वपूर्ण है.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.