Pawan Singh Divorce: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और 'लॉलीपॉप लागेलू' फेम पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों या गानों की नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी का विवाद है. पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे तलाक के केस में नया मोड़ तब आया जब ज्योति ने अदालत में ₹30 करोड़ के गुजारा भत्ते की मांग कर दी.
यह मामला ऐसे वक्त में उभरा है जब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. पवन सिंह, जो खुद भी राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं, ने आरोप लगाया है कि 'यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है.' उनका कहना है कि ज्योति सिंह जानबूझकर इस मुद्दे को चुनावी माहौल में तूल दे रही हैं ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके. एक्टर ने दावा किया, 'मेरे पिता चाहते थे कि मैं विधायक बनूँ, लेकिन मैंने राजनीति में नहीं आने का फैसला किया. ज्योति की हरकतें पूरी तरह राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं.'
पवन सिंह के वकील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने ज्योति सिंह की ₹30 करोड़ की मांग की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अदालत ने इस पर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है.
Lucknow | On the controversy around him and his wife Jyoti Singh, Bhojpuri singer and actor Pawan Singh says, "Our case has been going on in the court for the last 3-4 years...Why did you (wife Jyoti Singh) show affection only today?... What kind of affection is this? We can only… pic.twitter.com/2WDVRrHjgV
— ANI (@ANI) October 8, 2025Also Read
- Russia-Ukraine Conflict: 'एक हफ्ते का युद्ध चार साल से चला रहे...,' ट्रंप ने की पुतिन की आलोचना, भारत-पाक संघर्ष रोकने का भी किया दावा
- जैसलमेर एक्सीडेंट पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृत्तकों के परिवार को 2 लाख रुपये देने का ऐलान
- Aaj Ka Mausam: गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली में दिवाली से पहले ही बढ़ा प्रदूषण, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
वकील ने मीडिया से कहा, 'दंपति को अपने निजी मुद्दे मीडिया के माध्यम से नहीं, बल्कि अदालत के जरिए सुलझाने चाहिए थे. इतने अपमान के बाद अब उन्हें कौन स्वीकार करेगा?' उन्होंने यह भी जोड़ा कि अदालत द्वारा तय किया जाने वाला गुजारा भत्ता पवन सिंह की कमाई और आर्थिक स्थिति के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.
#WATCH | Lucknow, UP | Jyoti SIngh, wife of Bhojpuri singer-actor Pawan Singh, said, "Pawan has worked as a star campaigner for the (BJP) party for 15 years. In those 15 years, he hasn't been able to secure a ticket for himself. So how can I possibly approach him and ask him to… https://t.co/xgZu6TI340 pic.twitter.com/Vra1j0kV3k
— ANI (@ANI) October 8, 2025
भोजपुरी इंडस्ट्री में 'पावर स्टार' कहे जाने वाले पवन सिंह का निजी जीवन अक्सर सुर्खियों में रहा है. उनकी पहली पत्नी नीलम देवी ने शादी के कुछ ही समय बाद आत्महत्या कर ली थी, जिसने इंडस्ट्री को झकझोर दिया था. इसके बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की, लेकिन यह रिश्ता शुरू से ही आरोपों और विवादों में घिरा रहा.
ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि एक्टर ने उन्हें गर्भपात की गोलियां लेने के लिए मजबूर किया क्योंकि वह बच्चा नहीं चाहते थे. ज्योति ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न सहा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि 'मैंने एक बार 25 नींद की गोलियाँ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे बचा लिया गया.'