मुंबई: धुरंधर फिल्म का पॉपुलर गाना शरारत एक नया मील का पत्थर हासिल कर चुका है. यूट्यूब पर इस गाने ने सौ मिलियन व्यूज़ पूरे कर लिए हैं. इस बड़ी कामयाबी का जश्न एक्ट्रेस आयशा खान ने बेहद खास अंदाज़ में मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस को भावुक कर दिया.
वीडियो में आयशा एक भरे हुए सिनेमा हॉल में बैठी नजर आती हैं. जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर शरारत गाना चलता है, उनके चेहरे पर खुशी और भावुकता साफ दिखाई देती है. यह पल उनके लिए बेहद खास था. उन्होंने इसे अपने करियर का अविस्मरणीय अनुभव बताया और कहा कि दर्शकों से भरे थिएटर में खुद को देखना किसी सपने जैसा है.
इस वीडियो के साथ आयशा खान ने एक लंबा और दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा कि शरारत को जो प्यार मिला है वह उम्मीद से कहीं ज्यादा है. उन्होंने इस सफर के लिए दर्शकों का आभार जताया और कहा कि यह सफलता उनके लिए सिर्फ नंबर नहीं बल्कि भरोसे और प्यार की जीत है.
आयशा ने अपने नोट में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को खास तौर पर धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि शरारत जैसा मौका देकर उन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी. इसके साथ ही उन्होंने धुरंधर के निर्देशक आदित्य धर की भी जमकर तारीफ की. आयशा ने उन्हें दूरदर्शी बताया और उन पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया कहा.
अपने नोट का सबसे दमदार हिस्सा आयशा खान का बयान रहा. उन्होंने लिखा कि वह यहां राज करने आई हैं और उन्हें कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने साफ किया कि यह बात घमंड से नहीं बल्कि उस मेहनत से आती है जो वह अपने काम में करती हैं. आयशा ने कहा कि अपनी कला पर विश्वास और ऊपर वाले में आस्था ही उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देती है.
आयशा खान ने अपने परिवार को अपनी रीढ़ और ताकत बताया. उन्होंने कहा कि हर मुश्किल दौर में उनके परिवार ने उन्हें संभाला. इसके साथ ही उन्होंने अपने करीबी दोस्तों का भी शुक्रिया अदा किया, जो हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने सभी के लिए सीख और विकास से भरे साल 2026 की शुभकामनाएं भी दीं.