2026 में ये डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ियां मचाएंगी धमाल, पर्दे पर काटेंगी गदर!
Babli Rautela
04 Jan 2026
अभिषेक पाठक और अजय देवगन
'दृश्यम 2' की सफलता के बाद 'दृश्यम 3' में ये जोड़ी फिर. तबू और जयदीप अहलावत के साथ थ्रिलर. गांधी जयंती पर अक्टूबर 2026 में रिलीज होगी.
विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर
'कमीने' और 'हैदर' जैसी क्लासिक्स देने वाली जोड़ी 'ओ' रोमियो' में वापसी कर रही है. तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. वैलेंटाइन्स डे पर फरवरी 2026 में सिनेमाघरों में आएगी ये एक्शन थ्रिलर.
डेविड धवन और वरुण धवन
कॉमेडी के बादशाह डेविड अपने बेटे वरुण के साथ 'है जवानी तो इश्क होना है' में. मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े लीड में. जून 2026 में धमाकेदार कॉमेडी आएगी.
इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ
'अमर सिंह चमकीला' की सफलता के बाद ये जोड़ी अनटाइटल्ड लव स्टोरी में साथ. वेदांग रैना और शर्वरी भी कास्ट में. बैसाखी पर अप्रैल 2026 में रिलीज होगी.
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार
कॉमेडी के किंग प्रियदर्शन अक्षय के साथ 'भूत बंगला' लेकर आ रहे हैं. हेरा फेरी स्टाइल हॉरर कॉमेडी अप्रैल 2026 में रिलीज होगी, जिसमें तबू और वामिका गब्बी भी हैं.
अनुराग सिंह और दिलजीत दोसांझ
पंजाबी हिट्स के बाद ये जोड़ी हिंदी में 'बॉर्डर 2' के साथ धमाल मचाएगी. दिलजीत के साथ सोनम बाजवा भी नजर आएंगी. फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर जनवरी 2026 में रिलीज होगी.
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख
पति-पत्नी की रियल जोड़ी 'राजा शिवाजी' में डायरेक्टर-एक्टर के रूप में. रितेश निर्देशन और मुख्य भूमिका में, जेनेलिया एक्टिंग व प्रोडक्शन में. मई 2026 में महाराष्ट्र दिवस पर रिलीज.
मुदस्सर अजीज और रकुल प्रीत सिंह
मेरे हस्बैंड की बीवी पिछले साल आई थी,