menu-icon
India Daily

आलिया भट्ट ने ऐसे मनाया पति रणबीर कपूर और बेटी राहा संग न्यू ईयर, तस्वीरें देख गदगद हुए फैंस

आलिया भट्ट ने नए साल के मौके पर रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है. समुद्र तट पर सूर्यास्त के बीच रणबीर और राहा का प्यारा पल देखकर फैंस भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
आलिया भट्ट ने ऐसे मनाया पति रणबीर कपूर और बेटी राहा संग न्यू ईयर, तस्वीरें देख गदगद हुए फैंस
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और सुपरस्टार रणबीर कपूर ने इस बार नया साल अपनी बेटी राहा कपूर के साथ विदेश में मनाया. नए साल के जश्न की झलक आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसने देखते ही देखते इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया.

रविवार को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास तस्वीर शेयर की. इस फोटो में आलिया रणबीर और राहा तीनों सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं. पीछे समुद्र और सूर्यास्त का नजारा है, जो इस पल को और भी खूबसूरत बना रहा है. तस्वीर में रणबीर अपनी छोटी सी बेटी राहा को हवा में उठाकर खेलते दिख रहे हैं, जबकि आलिया मुस्कुराते हुए दोनों को प्यार से निहार रही हैं. यह पल किसी परी कथा से कम नहीं लग रहा.

आलिया भट्ट का प्यारा कैप्शन

इस खास तस्वीर के साथ आलिया ने एक छोटा लेकिन दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा और तुम ऊपर जाओ प्यार. हैप्पी 2026. इस एक लाइन ने तस्वीर की भावनाओं को और भी गहराई दे दी. फैंस को यह अंदाज बेहद पसंद आया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

सोशल मीडिया पर प्यार की बाढ़

तस्वीर सामने आते ही कमेंट सेक्शन में प्यार की बारिश होने लगी. एक फैन ने लिखा कि राहा का परिवार सच में सबसे प्यारा है. दूसरे ने कहा कि राहा अपनी जिंदगी का परी कथा वाला सपना जी रही है. कई लोगों ने इस फोटो को दिल खुश कर देने वाली बताया. किसी ने लिखा कि पूरी जिंदगी एक तस्वीर में कैद हो गई है. वहीं कई यूजर्स ने इस परिवार को खुशहाल और परफेक्ट कहा.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2022 में शादी की थी. दोनों की शादी बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. शादी के उसी साल नवंबर में दोनों ने अपनी बेटी राहा का स्वागत किया. तब से यह कपल अपनी पेरेंटिंग जर्नी को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है.