कैसे शुरू हुई थी जय भानुशाली-माही विज की लव स्टोरी, अब हुआ तलाक
Babli Rautela
04 Jan 2026
पहली मुलाकात का किस्सा
दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी, जहां वे पहली बार मिले. हालांकि उस वक्त कोई स्पार्क नहीं था, लेकिन किस्मत ने उन्हें जल्द ही फिर से मिलाया.
दोस्ती से प्यार तक का सफर
करीब एक साल बाद दोस्तों के साथ आउटिंग के दौरान उनकी दूसरी मुलाकात हुई. यहां से मजबूत दोस्ती शुरू हुई, जो धीरे-धीरे गहरे प्यार में बदल गई और किसी रोमांटिक फिल्म की तरह लगने लगी.
प्रपोजल का रोमांटिक पल
साल 2009 की न्यू ईयर ईव पर जय ने माही को खास अंदाज में प्रपोज किया. यह पल उनकी जिंदगी का सबसे यादगार मोमेंट बना, जिसने उनके रिश्ते को नई दिशा दी.
शादी और परिवार की शुरुआत
लंबे डेटिंग पीरियड के बाद 2011 में दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सादगी से शादी रचा ली. यह जोड़ी टीवी की आइडियल कपल्स में गिनी जाने लगी.
बच्चों ने पूरा किया घर
2017 में कपल ने खुशी और राजवीर को गोद लिया, जबकि 2019 में उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ. तीन बच्चों के साथ उनका परिवार पूरा और खुशहाल नजर आता था.
अलगाव की घोषणा
आज सोशल मीडिया पर जॉइंट स्टेटमेंट शेयर कर दोनों ने बताया कि यह फैसला शांति और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लिया गया है. कोई नकारात्मकता नहीं, सिर्फ सम्मान और दोस्ती बाकी है.
बच्चों के लिए हमेशा साथ
कपल ने वादा किया कि तारा, खुशी और राजवीर के लिए वे बेस्ट पैरेंट्स बने रहेंगे. को-पैरेंटिंग करते हुए बच्चों की खुशी को प्राथमिकता देंगे.
फैंस से अपील
जय और माही ने फैंस से प्राइवेसी का सम्मान करने और प्यार देने की गुजारिश की. उनका कहना है कि जीवन आगे बढ़ता है, लेकिन सम्मान हमेशा बना रहेगा.