menu-icon
India Daily

86वें जन्मदिन के एक दिन बाद प्रोड्यूसर सरवनन सूर्या मणि का निधन, तमिल सिनेमा में शोक की लहर

तमिल सिनेमा के दिग्गज प्रोड्यूसर और AVM स्टूडियोज के प्रमुख AVM सरवनन का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. CM MK स्टालिन और कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनका जाना साउथ सिनेमा के लिए एक बड़ा नुकसान है.

babli
Edited By: Babli Rautela
86वें जन्मदिन के एक दिन बाद प्रोड्यूसर सरवनन सूर्या मणि का निधन, तमिल सिनेमा में शोक की लहर
Courtesy: Social Media

तमिल फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. प्रसिद्ध प्रोड्यूसर और AVM प्रोडक्शंस के प्रमुख सरवनन सूर्या मणि यानी AVM सरवनन का गुरुवार 4 दिसंबर की सुबह निधन हो गया. उम्र से जुड़ी सेहत की परेशानियों के कारण उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. यह संयोग भी रहा कि उनका निधन उनके जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद हुआ.

सरवनन को तमिल सिनेमा में एक मजबूत स्तंभ माना जाता था. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवार, फैंस और फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

जन्मदिन मनाने के कुछ घंटे बाद दुनिया को कहा अलविदा

सरवनन का जन्म 3 दिसंबर 1939 को हुआ था. परिवार और टीम के अनुसार उन्होंने अपने जीवन का 86वां जन्मदिन मनाया और इसके अगले ही दिन सुबह उनका निधन हो गया. यह खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर उनके योगदान को याद करते हुए भावुक संदेशों की बाढ़ आ गई.

उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार दोपहर 3 बजे के बाद AVM स्टूडियोज की तीसरी मंजिल पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने की उम्मीद है.

CM MK स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन भी सरवनन के निधन की खबर सुनकर स्टूडियो पहुंचे. उन्होंने परिवार से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया. स्टालिन ने कहा कि सरवनन का जाना तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक दूरदर्शी प्रोड्यूसर के रूप में थी जिन्होंने फिल्मों की गुणवत्ता को नए स्तर तक पहुंचाया.

एक्टर विशाल ने सरवनन के निधन पर अपना दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक संदेश लिखा. उन्होंने कहा, 'अभी खबर सुनी कि महान फिल्ममेकर एवीएम सरवनन सर, फिल्म इंडस्ट्री के सबसे आइकोनिक प्रोड्यूसर और AVM स्टूडियो के पीछे के आदमी का निधन हो गया है और वे हम सभी को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं.'

विशाल ने आगे अपनी यादें साझा करते हुए लिखा, 'सर, मुझे याद है कि जब मैं बच्चा था, एक असिस्टेंट डायरेक्टर, एक एक्टर, एक प्रोड्यूसर के तौर पर आपसे मिला था, जब से मैंने AVM स्टूडियो में एंट्री की थी, जो मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री में आज जो कुछ भी हूं, उसके लिए सीखने का एक ग्राउंड था.ट

उन्होंने आगे जोड़ा, 'मैं हमेशा चाहता था कि आप और आपका प्रोडक्शन हाउस बेहतरीन फिल्में बनाते रहें, लेकिन आज हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक और बेहतरीन फिल्म पर्सनैलिटी को खो रहे हैं. आपकी यादें हमेशा हमारे दिमाग में रहेंगी और आपकी फिल्में हमेशा नए फिल्ममेकर्स के लिए सीखने का जरिया रहेंगी. भगवान इस मुश्किल समय में उनके परिवार को और हिम्मत दे. RIP.'