नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फिटनेस और ऊर्जा की दुनिया भर में चर्चा होती है. 73 साल की उम्र में भी वे घुड़सवारी करते हैं, जूडो खेलते हैं और लंबे-लंबे भाषण देते हैं. लोग हैरान रहते हैं कि इतनी उम्र में भी वे इतने चुस्त-दुरुस्त कैसे रहते हैं?
अब रूस की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका एक अजीबोगरीब राज सामने आया है साइबेरिया के लाल हिरणों के सींगों से निकला खून. इसको लेकर अब तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
रूस के साइबेरिया क्षेत्र में पाए जाने वाले लाल हिरण के नरम सींगों को रूसी भाषा में पंत्य कहते हैं. हर साल बसंत ऋतु में ये सींग अभी छोटे और कोमल होते हैं, तब इन्हें सावधानी से काट लिया जाता है. काटते समय इनमें से खून निकलता है. इस खून को गर्म पानी में उबाला जाता है, जिससे एक गुलाबी रंग का खास द्रव्य तैयार होता है.
कई रूसी लोग मानते हैं कि इस गुलाबी पानी से 10-20 मिनट नहाने से शरीर में नई ताकत आती है, दिल मजबूत होता है, त्वचा जवां रहती है और बुढ़ापा जल्दी नहीं आता. यही वजह है कि रूस में पंत्य से बने साबुन, क्रीम, पाउडर और कैप्सूल तक बिकते हैं. एक पूरा उद्योग ही खड़ा हो गया है.
रूसी जांच-पड़ताल करने वाली वेबसाइट प्रोएक्ट और विदेशी मीडिया जैसे CNN तथा बिजनेस इनसाइडर ने बताया है कि राष्ट्रपति पुतिन ने भी यह तरीका आजमाया है. कहा जाता है कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने उन्हें इसकी सलाह दी थी.
शोइगु खुद हर साल गर्मियों में अपने दोस्तों के साथ साइबेरिया जाते हैं और वहां पंत्य कटाई के बाद बने गुलाबी पानी से स्नान करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन भी उनके साथ ऐसा कर चुके हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि हिरण के इन कोमल सींगों में कुछ खास बायो-एक्टिव तत्व होते हैं जैसे एमिनो एसिड, कोलेजन, मिनरल्स और ग्रोथ फैक्टर. इनकी वजह से साइबेरिया और रूस में सदियों से इनका इस्तेमाल दवा की तरह होता रहा है.
चीन और कोरिया में भी इसे बहुत कीमती माना जाता है. हालांकि डॉक्टर कहते हैं कि खून से नहाने से सीधे कोई चमत्कार नहीं होता, लेकिन इन सींगों से बने एक्सट्रैक्ट दिल, जोड़ों और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.