Asha Bhosle: जानी मानी पार्श्वगायिका आशा भोसले को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक फैल चुकी मौत की अफवाहों ने उनके लाखों फैंस को चौंका दिया. फेसबुक पर वायरल हुई एक पोस्ट में दावा किया गया कि 91 साल की दिग्गज गायिका का निधन हो गया है. इस फर्जी पोस्ट ने जहां शोक की लहर फैलाई, वहीं आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने सामने आकर इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. आनंद भोसले ने ईटाइम्स से बातचीत में साफ शब्दों में कहा, 'यह झूठ है,'.
‘शबाना शेख’ नामक एक फेसबुक यूजर ने आशा भोसले की माला पहने हुई तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन – एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025).' पोस्ट वायरल होते ही हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और कमेंट सेक्शन में श्रद्धांजलि देने लगे. लेकिन जल्द ही साफ हो गया कि यह खबर पूरी तरह भ्रामक और झूठी है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आशा भोसले मुंबई में रेखा की 1981 की क्लासिक फिल्म उमराव जान की री-रिलीज स्क्रीनिंग में नजर आई थीं. इस फिल्म के प्रतिष्ठित गीत 'ये क्या जगह है दोस्तों' को आशा भोसले ने गाया था, जिसे उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान दोहराने की कोशिश की. हालांकि, उम्रजनित कमजोरी के कारण उन्हें थोड़ी कठिनाई हुई, तब अभिनेत्री रेखा मंच पर आईं और उन्हें सहारा देते हुए गले से लगा लिया. आशा ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मेरा गला दबा रही है.'
इसके अलावा, आशा भोसले ने हाल ही में 27 जून को अपने दिवंगत पति संगीतकार आर.डी. बर्मन की 85वीं जयंती भी यादगार ढंग से मनाई. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे उनके साथ काम करने में कभी दिक्कत नहीं हुई. उनके गाने मैं बहुत आसानी से गा लेती थी, लेकिन आजकल के गायकों के लिए ये गाने गाना आसान नहीं होगा.' आशा भोसले और आर.डी. बर्मन की जोड़ी ने 1980 में शादी की थी. इससे पहले, उन्होंने 1949 में गणपतराव भोसले से विवाह किया था, जिनसे उनका 1960 में तलाक हो गया था.