menu-icon
India Daily

Maalik X Review: 'पैसे बबार्द होने पर खुजलाएंगे सिर...', 'मालिक' बने राजकुमार दर्शकों को नहीं कर पाए इम्प्रेस? जानें फिल्म देखकर लोगों ने क्या कहा

राजकुमार राव की नई एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम हो रही है. सोशल मीडिया खासकर एक्स पर फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कई दर्शकों ने इसे "उबाऊ" और "पुराने जमाने की गैंगस्टर ड्रामा" बता दिया है.

antima
Edited By: Antima Pal
Maalik X Review
Courtesy: social media

Maalik X Review: राजकुमार राव की नई एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम हो रही है. सोशल मीडिया खासकर एक्स पर फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कई दर्शकों ने इसे "उबाऊ" और "पुराने जमाने की गैंगस्टर ड्रामा" बता दिया है. राजकुमार राव के अभिनय की तारीफ तो हुई, लेकिन स्क्रिप्ट और डायरेक्शन पर सवाल उठे. कुछ यूजर्स ने तो इसे "पैसे बर्बाद करने वाली फिल्म" तक कह डाला.

'मालिक' बने राजकुमार राव दर्शकों को नहीं कर पाए इम्प्रेस?

फिल्म में राजकुमार राव एक गैंगस्टर के किरदार में हैं, जिसका लुक और अंदाज 'छपरी' स्टाइल का बताया जा रहा है. उनके साथ मानुषी छिल्लर और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर में राजकुमार का दमदार डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सीन्स ने फैंस में उत्साह जगाया था, लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी और धीमा दूसरा हाफ दर्शकों को निराश कर गया. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "राजकुमार राव का परफॉर्मेंस हमेशा की तरह शानदार है, लेकिन स्क्रिप्ट इतनी कमजोर है कि आप सिर खुजलाते रह जाएंगे."

कई दर्शकों ने पहले हाफ को मनोरंजक बताया, जहां एक्शन और ड्रामा ठीक-ठाक था, लेकिन दूसरे हाफ में कहानी भटकती नजर आई. एक  यूजर ने टिप्पणी की, "फिल्म का आइडिया अच्छा था, लेकिन एग्जीक्यूशन में कमी रह गई. मानुषी छिल्लर ने कोशिश की, लेकिन किरदार में गहराई नहीं थी." कुछ ने इसे "एक्शन थ्रिलर" के बजाय "मैसी डिजास्टर" कहा, जो आज के दौर में पुरानी लगती है.

हालांकि कुछ फैंस ने राजकुमार के अभिनय को सराहा. एक पोस्ट में लिखा, "मालिक में राजकुमार राव का किरदार इलेक्ट्रिफाइंग है, लेकिन फिल्म का दूसरा हिस्सा कमजोर पड़ गया." फिल्म में सामाजिक मुद्दों को उठाने की कोशिश की गई, लेकिन कमजोर स्क्रीनप्ले ने असर को फीका कर दिया. 'मालिक' की यह ठंडी प्रतिक्रिया राजकुमार राव के लिए झटका हो सकता है, जिनकी हालिया फिल्म 'भूल चूक माफ' को ओटीटी पर पसंद किया गया था. अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल कर पाती है या नहीं.