Maalik X Review: राजकुमार राव की नई एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम हो रही है. सोशल मीडिया खासकर एक्स पर फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कई दर्शकों ने इसे "उबाऊ" और "पुराने जमाने की गैंगस्टर ड्रामा" बता दिया है. राजकुमार राव के अभिनय की तारीफ तो हुई, लेकिन स्क्रिप्ट और डायरेक्शन पर सवाल उठे. कुछ यूजर्स ने तो इसे "पैसे बर्बाद करने वाली फिल्म" तक कह डाला.
'मालिक' बने राजकुमार राव दर्शकों को नहीं कर पाए इम्प्रेस?
फिल्म में राजकुमार राव एक गैंगस्टर के किरदार में हैं, जिसका लुक और अंदाज 'छपरी' स्टाइल का बताया जा रहा है. उनके साथ मानुषी छिल्लर और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर में राजकुमार का दमदार डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सीन्स ने फैंस में उत्साह जगाया था, लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी और धीमा दूसरा हाफ दर्शकों को निराश कर गया. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "राजकुमार राव का परफॉर्मेंस हमेशा की तरह शानदार है, लेकिन स्क्रिप्ट इतनी कमजोर है कि आप सिर खुजलाते रह जाएंगे."
First Half Of #Maalik...."Completely opposite of expectations... Maybe the second half will be better.
— Bipin Singh (@bipinsinghreal) July 11, 2025
Actors' performances were good.
Full review coming soon..." #maalikreview pic.twitter.com/Vd2fA8U7Uo
कई दर्शकों ने पहले हाफ को मनोरंजक बताया, जहां एक्शन और ड्रामा ठीक-ठाक था, लेकिन दूसरे हाफ में कहानी भटकती नजर आई. एक यूजर ने टिप्पणी की, "फिल्म का आइडिया अच्छा था, लेकिन एग्जीक्यूशन में कमी रह गई. मानुषी छिल्लर ने कोशिश की, लेकिन किरदार में गहराई नहीं थी." कुछ ने इसे "एक्शन थ्रिलर" के बजाय "मैसी डिजास्टर" कहा, जो आज के दौर में पुरानी लगती है.
MaalikReview ~ DISASTER & MESS!
— Lokesh meena (@Lokeshm124) July 11, 2025
Ratings: ⭐️ ½#Maalik is a film whose SCREENPLAY is written in such a way that it will confuse you, bore you, and make you scratch your head for wasting your money !
They lifted many gangster films' STORIES, SCENES, and even DIALOGUES to merge…
हालांकि कुछ फैंस ने राजकुमार के अभिनय को सराहा. एक पोस्ट में लिखा, "मालिक में राजकुमार राव का किरदार इलेक्ट्रिफाइंग है, लेकिन फिल्म का दूसरा हिस्सा कमजोर पड़ गया." फिल्म में सामाजिक मुद्दों को उठाने की कोशिश की गई, लेकिन कमजोर स्क्रीनप्ले ने असर को फीका कर दिया. 'मालिक' की यह ठंडी प्रतिक्रिया राजकुमार राव के लिए झटका हो सकता है, जिनकी हालिया फिल्म 'भूल चूक माफ' को ओटीटी पर पसंद किया गया था. अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल कर पाती है या नहीं.