Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन को दो हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका हैं. उनके अचानक चले जाने से फैंस और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. इस बीच, उनके पति पराग त्यागी भी सोशल मीडिया पर शेफाली की याद में भावुक श्रद्धांजलि और तस्वीरें साझा कर रहे हैं.
इसी भावुक माहौल के बीच, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक यूट्यूबर ने दावा किया है कि शेफाली उनके सपने में आईं और उन्होंने घर पर भव्य रूप से गणेशोत्सव मनाने की इच्छा जताई है. वीडियो में महिला ने साफ किया कि उनका मकसद केवल एक जरूरी संदेश पराग त्यागी तक पहुंचाना था, ना कि लोकप्रियता या व्यूज बटोरना.
वीडियो में महिला ने भावुक अंदाज में बताया, 'शेफाली जरीवाला मुझे सपने में आईं. उनके हाथों में भगवान गणेश थे. उन्होंने कहा कि वह गणेश जी को घर लाना और उनका भव्य स्वागत करना चाहती हैं. मैं इस वीडियो को नकारात्मक नजर से देखने वाले सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि कृपया इसे समझदारी से लें. उनका निधन अभी सभी के लिए सदमे का कारण है.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि सपने कैसे काम करते हैं, मैं ऐसी बातों पर ज्यादा विश्वास भी नहीं करती, पर यह संदेश पराग तक पहुंचाना जरूरी लगा.'
Also Read
- ट्रंप को किससे लग रहा डर, डॉलर को बचाने की जंग में क्यों हुए आक्रामक? इन देशों की करेंसी ने उड़ाई नींद
- Balochistan Attacks 2025: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों का ऑपरेशन बाम, इन 17 ठिकानों पर एक साथ हमला
- Kapil Sharma Cafe Firing: कौन है खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी? कपिल शर्मा के 'KAP'S CAFE' पर ली गोलीबारी की जिम्मेदारी
इस महिला कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि सपना देखने के बाद वह काफी बेचैन और उलझन में थी. उन्होंने कहा, 'मैं न तो ठीक से सो पा रही थी और न ही सोच पा रही थी. मेरा उनसे कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था, फिर भी शायद उनकी मौत के बाद मेरे मन में जो दर्द था, वह वजह बनी.' उन्होंने साफ किया कि वीडियो किसी व्यूज या विवाद के लिए नहीं बनाया गया.
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा होते ही सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए. कुछ ने इसे श्रद्धांजलि और आत्मिक संदेश माना, तो कुछ ने इसे अफवाह और गलत दिशा में चर्चा फैलाने वाला बताया.