menu-icon
India Daily

अब ओरिजनल और डुप्लीकेट कौन..,'जॉली एलएलबी 3' के bts को देख कंफ्यूज हुए फैंस

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसको देखने के बाद फैंस काफी कन्फ्यूज है कि इनमें से कौन असली है?

India Daily Live
jolly llb 3

नई दिल्ली: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी 'जॉली एलएलबी' की का तीसरा पार्ट आने वाला है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे और अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने शुरू कर दी है जिसके कुछ क्लिप भी सामने आ रहे हैं.

अब खिलाड़ी कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि इस फिल्म की शूटिंग का बिहाइंड द सीन है. इस वीडियो में दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं. अक्षय और अरशद के साथ वीडियो में आपको सौरभ शुक्ला भी नजर आ रहे होंगे.

साल 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी और साल 2017 में आई जॉली एलएलबी 2 को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. पहले सीजन में अरशद और दूसरे में अक्षय कुमार दिखाई दिए. अब इसके तीसरे पार्ट में दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. यह फैंस के लिए किसी तोहफा से कम नहीं है. 

अक्षय के द्वारा जो बीटीएस शेयर किया गया है उसमें सबसे पहले अरशद कहते दिखते हैं 'जगदीश त्यागी उर्फ जॉली एलएलबी, डुप्लीकेट से सावधान!' वहीं इसके बाद अक्की भी आते हैं और वो बोलते हैं, 'जगदीश्वर मिश्रा, बीएएलएलबी...ऑरिजनल जॉली, लखनऊ वाले'. वहीं, सौरभ शुक्ला एक तख्ती लिए खड़े हैं जिस पर लिखा है 'जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग शुरू हुई'. 

अब इस वीडियो को शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने कैप्शन में लिखा- 'अब ऑरिजनल कौन और डुप्लीकेट कौन? ये तो पता नहीं. लेकिन, यह पक्का है कि यह एक मजेदार यात्रा होने वाली है!! हमारे साथ बने रहिए. जय महाकाल'. अब इस वीडियो को देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अरे वाह जॉली एलएलबी 3 आ रही है. वहीं एक ने लिखा अरशद और अक्षय को साथ में देखने से एंटरटेनमेंट दोगुना होगा.