menu-icon
India Daily

भारत का पहला वीडियो जिसने यूट्यूब पर पार किए 5 अरब व्यूज, 14 साल पहले हुआ था रिलीज

भारत से यूट्यूब पर 5 बिलियन व्यूज पार करने वाला पहला और एकमात्र वीडियो अब श्री हनुमान चालीसा बन गया है. मई 2011 में रिलीज हुआ यह आध्यात्मिक वीडियो देर से ही सही, लेकिन व्यूज के मामले में सभी भारतीय गानों और वीडियो को पीछे छोड़ चुका है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Shri Hanuman Chalisa Indias first video to cross 5 billion views on YouTube india daily
Courtesy: youtube

यूट्यूब पर कब कौन सा वीडियो अचानक नंबर-1 हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. देश में कई गाने जैसे Rowdy Baby, Dilbar और Vaaste अरबों व्यूज पा चुके हैं, लेकिन एक वीडियो है जो सभी से कोसों आगे निकल चुका है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह कोई फिल्मी गाना नहीं, बल्कि 14 साल पुराना आध्यात्मिक वीडियो है, जिसने इतिहास रचते हुए 5 बिलियन व्यूज (500 करोड़) की उपलब्धि हासिल कर ली है- और वह भी अकेले दम पर.

भारत का पहला वीडियो जिसने छुए 500 करोड़ व्यूज

यूट्यूब पर 10 मई 2011 को अपलोड की गई श्री हनुमान चालीसा ने 14 साल में 5 अरब से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह भारत का पहला और अब तक का एकमात्र वीडियो बन गया है. वीडियो में दिवंगत गुलशन कुमार नज आते हैं, जबकि इस गाने को हरिहरन ने गाया है. संगीतकार ललित सेन ने इस गाने की रचना की थी. लेख लिखे जाने तक इसे 5,006,713,956 व्यूज मिल चुके हैं.

टी-सीरीज ने इसे बताया आध्यात्मिक धरोहर

टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने इस उपलब्धि को भावुकता से याद किया. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा लाखों लोगों की आस्था का आधार है और यह उपलब्धि उनके पिता गुलशन कुमार की उस दृष्टि को सलाम है, जिसमें उन्होंने भक्ति संगीत को हर घर तक पहुंचाने का सपना देखा था. भूषण कुमार ने इसे सिर्फ डिजिटल सफलता नहीं, बल्कि देश की आस्था का प्रतिबिंब बताया.

बाकी भारतीय वीडियो काफी पीछे

दिलचस्प यह है कि भारत में अब तक कोई दूसरा वीडियो 2 बिलियन व्यूज तक भी नहीं पहुंच पाया है. इसके बाद का वीडियो पंजाबी गाना Lehenga है, जिसके 1.8 बिलियन व्यूज़ हैं. 52 गज का दामन और Rowdy Baby 1.7 बिलियन क्लब में हैं. Zaroori Tha, Vaaste, Lut Gaye, Laung Laachi, Dilbar और Bum Bum Bole भी शीर्ष सूची में शामिल हैं, लेकिन अंतर काफी बड़ा है.

दुनिया में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला वीडियो

वैश्विक रैंकिंग में हालांकि टॉप स्थान बच्चों के गानों और nursery content के पास है. Baby Shark Dance 16.38 बिलियन व्यूज के साथ नंबर-1 पर है, जबकि Despacito 8.85 बिलियन, Wheels on the Bus 8.16 बिलियन, Bath Song 7.28 बिलियन और Johny Johny Yes Papa 7.12 बिलियन व्यूज के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. इस सूची में हनुमान चालीसा भी अपनी जगह बना चुका है.

14 वर्षों में बना ऐतिहासिक मुकाम

श्री हनुमान चालीसा की सफलता यह दिखाती है कि दर्शकों की पसंद हमेशा ट्रेंडिंग गानों तक सीमित नहीं रहती. आध्यात्मिक और devotional कंटेंट समय के साथ भी अपनी प्रासंगिकता नहीं खोता. 14 साल पुराने इस वीडियो ने आज भी जिस तरह व्यूज़ बटोरे हैं, वह भारत में भक्ति संगीत की गहरी पकड़ और यूट्यूब की अपार पहुंच को दर्शाता है. इस उपलब्धि ने भारतीय डिजिटल इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.