menu-icon
India Daily

120 बहादुर ने मस्ती 4 को चटाई धूल, पांचवें दिन पलटा बॉक्स ऑफिस का गेम, कमाए इतने नोट

फरहान अख्तर की वॉर फिल्म 120 बहादुर ने पांचवें दिन रितेश देशमुख की मस्ती 4 को पीछे छोड़ दिया है. शुरुआती बढ़त भले ही मस्ती 4 ने ली थी, लेकिन अब वॉर ड्रामा ने कलेक्शन में बढ़त बना ली है.

babli
Edited By: Babli Rautela
120 बहादुर ने मस्ती 4 को चटाई धूल, पांचवें दिन पलटा बॉक्स ऑफिस का गेम, कमाए इतने नोट
Courtesy: Social Media

मुंबई: फरहान अख्तर की 120 बहादुर और रितेश देशमुख की मस्ती 4 के बीच 21 नवंबर को शुरू हुआ बॉक्स ऑफिस क्लैश हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. पहले दिन जहां एडल्ट कॉमेडी मस्ती 4 ने मामूली बढ़त बनाई थी, वहीं अब पांचवें दिन तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 120 बहादुर ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाते हुए मस्ती 4 को पीछे छोड़ दिया है.

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक 120 बहादुर ने अब तक कुल 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मंगलवार यानी पांचवें दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी 13.43 प्रतिशत दर्ज की गई, जो शुरुआती दिनों की तुलना में बेहतर है. इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है और यह वर्ड ऑफ माउथ का असर है. 

पांचवे दिन धीमी हुई मस्ती 4 की रफ्तार 

दूसरी ओर, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की मस्ती 4 ने कुल 11.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि पहले दिन यह फिल्म थोड़ी बढ़त में थी लेकिन पांचवें दिन तक आते आते इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है. हालांकि सुबह और दोपहर के शो में मस्ती 4 को हल्का फायदा मिला लेकिन शाम और रात के शो में 120 बहादुर आगे निकल गई, जिससे कुल कलेक्शन अंतर साफ दिखा.

क्यों जीत रही है 120 बहादुर की दौड़

120 बहादुर की कहानी 1962 की रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई से प्रेरित है. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी के रोल में दमदार प्रस्तुति देते हैं जबकि राशि खन्ना शगुन कंवर सिंह के रूप में भावनात्मक मजबूती जोड़ती हैं.

फिल्म की कास्ट में स्पर्श वालिया, विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार, आशुतोष शुक्ला, बृजेश करनवाल, अतुल सिंह, अजिंक्य देव और एजाज खान शामिल हैं. रजनीश रजी घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देशभक्ति और युद्ध की सच्ची भावना को दर्शाने के लिए काफी सराहना मिल रही है.

मस्ती 4 में इन सितारों ने मारी बाजी

मस्ती फ्रेंचाइजी हमेशा अपनी एडल्ट कॉमेडी शैली के लिए जानी गई है. इस चौथे पार्ट में विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी अहम किरदार में हैं. उनके साथ श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौज़ी भी नजर आती हैं. इसके अलावा जेनेलिया डिसूज़ा, तुषार कपूर, अरशद वारसी और नरगिस फाखरी के कैमियो दर्शकों को आकर्षित करते हैं. हालांकि फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता के बावजूद फिल्म कंटेंट के स्तर पर दर्शकों का खास ध्यान खींचने में संघर्ष कर रही है.