menu-icon
India Daily

दोस्ती टूटने के बाद भी क्यों फरहाना भट्ट को सपोर्ट कर रही हैं नेहल चुडासमा? दिया सॉलिड जवाब

बिग बॉस 19 की एक्स कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा ने बताया कि वह फरहाना भट्ट को विजेता क्यों देखना चाहती हैं. उन्होंने साफ किया कि यह दोस्ती बचाने की कोशिश नहीं बल्कि फरहाना के गेम में लगातार योगदान और मजबूत खेल की वजह से है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 -India Daily
Courtesy: JioHotstar

मुंबई: बिग बॉस 19 का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और घर के बाहर से भी सपोर्ट लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक्स कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा ने हाल ही में अपनी एक्स बेस्ट फ्रेंड फरहाना भट्ट को खुलकर सपोर्ट करते हुए बताया कि वह उन्हें विजेता क्यों देखना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर उभर रहे सवालों का जवाब देते हुए नेहल ने साफ किया कि यह किसी भी तरह की दोस्ती बचाने की कोशिश नहीं है बल्कि फरहाना के गेम के लिए समर्पण की वजह से उनका सपोर्ट है.

नेहल ने X पर लंबा पोस्ट साझा कर बताया कि वह फरहाना को क्यों सपोर्ट कर रही हैं. उन्होंने लिखा कि फरहाना का योगदान पूरे सीजन में वर्सेटाइल और लगातार रहा है और यही वजह है कि वह उनकी जीत देखना चाहती हैं. 

फरहाना भट्ट को क्यों सपोर्ट कर रही हैं नेहल?

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए नेहल ने लिखा, साफ तौर पर मैं चाहती हूं कि फरहाना जीते क्योंकि वह इसकी हकदार है क्योंकि उसका योगदान वर्सेटाइल और लगातार रहा है. यह शो के बाहर दोस्ती के लिए बेताब होने के बारे में नहीं है. बाहर की दुनिया बिग बॉस नहीं है. कनेक्शन चार दीवारों तक सीमित नहीं हैं मैंने दोस्ती के लिए अपना सौ प्रतिशत दिया चाहे वह दिखाया गया हो या नहीं. और हां मैंने दोस्त द्वारा छोड़े जाने के बाद ही छोटे मोटे तरीकों से रिएक्ट किया. लेकिन घर से निकाले जाने के बाद कुछ क्लिप एपिसोड देखने के बाद मैंने ऐसे पल देखे हैं जहां अंदर रहते हुए भी मेरी बहुत बेइज्जती हुई है. मैं किसी का इंतजार नहीं कर रही हूं. मैं किसी दोस्ती के पीछे नहीं भाग रही हूं. मैं आराम से बैठूंगी देखूंगी और तय करूंगी कि क्या और कौन मेरी एनर्जी का हकदार है. बस

नेहल के इस बयान ने यह साफ कर दिया कि वह गेम और व्यक्तिगत रिश्तों को अलग मानती हैं और उनके लिए इस समय सिर्फ गेम में परफॉर्मेंस ही मायने रखती है.

पहले भी किया था फरहाना का सपोर्ट

यह पहली बार नहीं है जब नेहल ने सार्वजनिक रूप से फरहाना का पक्ष लिया हो. कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक पोस्ट का जवाब देते हुए फरहाना के लिए अपनी भावना जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था कि, तुम्हारा मतलब Bahana है मुझे भी Bahana बहुत पसंद है. और मैं Farro के जीतने के लिए दुआ कर रही हूँ. सोशल मीडिया सपोर्ट की वजह से नहीं बल्कि मैंने सच में उसकी एक बड़ी बहन की तरह परवाह की. और वह इससे सहमत होगी और तुम सब देखोगे. यह Farrhana Bhatt सीजन है यार. चलो चलते हैं   

नेहल के इन शब्दों से यह साफ झलकता है कि भले ही दोनों के बीच शो में उतार चढ़ाव रहे हों लेकिन नेहल अब भी फरहाना की काबिलियत को सबसे ऊपर रखती हैं.