मुंबई: बिग बॉस 19 का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और घर के बाहर से भी सपोर्ट लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक्स कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा ने हाल ही में अपनी एक्स बेस्ट फ्रेंड फरहाना भट्ट को खुलकर सपोर्ट करते हुए बताया कि वह उन्हें विजेता क्यों देखना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर उभर रहे सवालों का जवाब देते हुए नेहल ने साफ किया कि यह किसी भी तरह की दोस्ती बचाने की कोशिश नहीं है बल्कि फरहाना के गेम के लिए समर्पण की वजह से उनका सपोर्ट है.
नेहल ने X पर लंबा पोस्ट साझा कर बताया कि वह फरहाना को क्यों सपोर्ट कर रही हैं. उन्होंने लिखा कि फरहाना का योगदान पूरे सीजन में वर्सेटाइल और लगातार रहा है और यही वजह है कि वह उनकी जीत देखना चाहती हैं.
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए नेहल ने लिखा, साफ तौर पर मैं चाहती हूं कि फरहाना जीते क्योंकि वह इसकी हकदार है क्योंकि उसका योगदान वर्सेटाइल और लगातार रहा है. यह शो के बाहर दोस्ती के लिए बेताब होने के बारे में नहीं है. बाहर की दुनिया बिग बॉस नहीं है. कनेक्शन चार दीवारों तक सीमित नहीं हैं मैंने दोस्ती के लिए अपना सौ प्रतिशत दिया चाहे वह दिखाया गया हो या नहीं. और हां मैंने दोस्त द्वारा छोड़े जाने के बाद ही छोटे मोटे तरीकों से रिएक्ट किया. लेकिन घर से निकाले जाने के बाद कुछ क्लिप एपिसोड देखने के बाद मैंने ऐसे पल देखे हैं जहां अंदर रहते हुए भी मेरी बहुत बेइज्जती हुई है. मैं किसी का इंतजार नहीं कर रही हूं. मैं किसी दोस्ती के पीछे नहीं भाग रही हूं. मैं आराम से बैठूंगी देखूंगी और तय करूंगी कि क्या और कौन मेरी एनर्जी का हकदार है. बस
For clarity: I want Farhana to win because she deserves it for her contribution has been versatile and consistent.
It’s not about being desperate for friendships outside the show. The outside world isn’t Bigg Boss… connections aren’t limited to four walls.
I gave my 100% to the…— Nehal Chudasama (@nehalchudasama9) November 25, 2025Also Read
नेहल के इस बयान ने यह साफ कर दिया कि वह गेम और व्यक्तिगत रिश्तों को अलग मानती हैं और उनके लिए इस समय सिर्फ गेम में परफॉर्मेंस ही मायने रखती है.
यह पहली बार नहीं है जब नेहल ने सार्वजनिक रूप से फरहाना का पक्ष लिया हो. कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक पोस्ट का जवाब देते हुए फरहाना के लिए अपनी भावना जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था कि, तुम्हारा मतलब Bahana है मुझे भी Bahana बहुत पसंद है. और मैं Farro के जीतने के लिए दुआ कर रही हूँ. सोशल मीडिया सपोर्ट की वजह से नहीं बल्कि मैंने सच में उसकी एक बड़ी बहन की तरह परवाह की. और वह इससे सहमत होगी और तुम सब देखोगे. यह Farrhana Bhatt सीजन है यार. चलो चलते हैं
You mean #Bahana ? I love Bahana too. And i am Rooting for Farro to win this..not bcz of the social medi support but i truly cared for her like an elder sister.. and she will agree with it and ya'll will see. This is #FarrhanaBhatt season ya'll! Let's goooo ~Nehal♥️ #AskNehal https://t.co/3WOtHwKTYC
— Nehal Chudasama (@nehalchudasama9) November 20, 2025
नेहल के इन शब्दों से यह साफ झलकता है कि भले ही दोनों के बीच शो में उतार चढ़ाव रहे हों लेकिन नेहल अब भी फरहाना की काबिलियत को सबसे ऊपर रखती हैं.