Arbaaz Khan on Sshura Pregnancy: बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 4 जून 2025 की रात को मुंबई में एक रेस्तरां के बाहर इस जोड़े को देखा गया. पैपराजी ने शूरा की प्रेग्नेंसी पर उन्हें बधाई दी, जिस पर अरबाज ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. वायरल भयानी के शेयर किए गए वीडियो में अरबाज और शूरा की शर्मीली मुस्कान ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी.
वीडियो में, जब पैपराजी ने जोड़े को बधाई दी, तो अरबाज ने मुस्कुराते हुए कहा, 'आप लोग भी जाने दो.' एक फोटोग्राफर के 'जाने दो' कहने पर अरबाज ने हंसते हुए जवाब दिया, 'कभी-कभी समझा करो.' उनकी इस मजेदार रिएक्शन ने फैंस को खुश कर दिया, लेकिन प्रेग्नेंसी की पुष्टि या खंडन नहीं हुआ. शूरा ने चुप्पी साधे रखी और केवल मुस्कुराकर अरबाज की ओर देखा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'शूरा इतनी शर्मीली और खूबसूरत लग रही हैं. प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिखता है.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शूरा गर्भवती हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं. बधाई हो!' कुछ यूजर्स ने अरबाज के मजाकिया जवाब की तारीफ की, जबकि कुछ ने जोड़े की निजता का सम्मान करने की अपील की.
शूरा की प्रेग्नेंसी की चर्चा दिसंबर 2024 में शुरू हुई थी, जब सलमान खान की ईद पार्टी में उनकी मौजूदगी ने अटकलों को हवा दी. अप्रैल 2025 में अरबाज और शूरा को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर देखा गया, जिससे अफवाहें और तेज हुईं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह क्लिनिक मैटरनिटी नहीं, बल्कि फाइब्रॉएड और यूट्रस हटाने का था. शूरा के ढीले-ढाले कपड़ों ने भी लोगों का ध्यान खींचा. हाल ही में, शूरा का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनका कथित बेबी बंप दिखा.