'हाइवे' से 'सावरकर' तक, रणदीप हुड्डा की इन फिल्मों को न करें मिस
Babli Rautela
2025/08/20 11:00:50 IST
सरबजीत (2016)
'सरबजीत' में रणदीप ने 20 किलो वजन घटाकर एक कैदी की पीड़ा को जीवंत किया. उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने कई अवॉर्ड्स और अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा बटोरी.
Credit: Pinterestहाइवे (2014)
इम्तियाज अली की 'हाइवे' में महाबीर भाटी के रूप में रणदीप ने किडनैपर से संवेदनशील इंसान तक का सफर बखूबी दिखाया.
Credit: Pinterestस्वतंत्र वीर सावरकर (2024)
रणदीप ने सावरकर के रोल के लिए 26 किलो वजन घटाया और पहली बार डायरेक्शन भी किया. यह फिल्म उनके करियर का मील का पत्थर साबित हुई.
Credit: Pinterestजाट (2024)
'रणतुंगा' के किरदार में रणदीप ने 8 किलो वजन बढ़ाया और भारी आवाज, लंबे बालों के साथ डरावना लुक अपनाकर दर्शकों को प्रभावित किया.
Credit: Pinterestवन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010)
पुलिस ऑफिसर अग्निहोत्री के रोल में रणदीप ने बड़े सितारों के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की.
Credit: Pinterestदो लफ्जों की कहानी (2016)
एमएमए फाइटर के लिए रणदीप ने 77 से 94 किलो तक वजन बढ़ाया, जिसने उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाया.
Credit: Pinterestसाहिब बीवी और गैंगस्टर (2011)
इस फिल्म में गैंगस्टर के किरदार ने रणदीप को एक गंभीर एक्टर के रुप में दिखाया गया है.
Credit: Pinterestजन्नत 2 (2012)
प्रताप रघुवंशी के रोल में रणदीप का गुस्सा और भावनाएं दर्शकों को खूब पसंद आईं.
Credit: Pinterestरंग रसिया (2008)
राजा रवि वर्मा के रोल में रणदीप ने कला और भावनाओं को शानदार तरीके से पेश किया.
Credit: Pinterest