नई दिल्ली: आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और ऐसे में हर कोई उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है. पीएम के जन्मदिन पर हर जगह जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. पीएम के 73वें जन्मदिन पर बॉलीवुड से भी संदेश आने शुरू हो गए है. अब ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पीएम को विश किया है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए लंबा सा कैप्शन लिखा और फिर उन्हें खास अंदाज में विश किया है तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या लिखा-
अनुपम खेर ने इस अंदाज में किया विश
दरअसल, अनुपम खेर ने पीएम मोदी की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे. आप इतनी ही निष्ठा और कड़े परिश्रम के साथ आने वाले कई सालों तक हमारे भारत का नेतृत्व करते रहें. पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस स्थान पर ला खड़ा किया है उससे सभी भारतीय विश्व के हर कोने में गर्वित महसूस करते है. आपके जीवन जीने की शैली अत्यंत प्रेरणात्मक है. मेरी माँ जो आपको साधु जी बुलाती है वो भी आपको अपना प्यार भरा आशीर्वाद भेज रही है. जय हो.
Happy birthday to the most loved leader in the world, an ordinary man who rose to the heights of empowerment through his hard work and perseverance and became the architect of New Bharat. You are not just a Prime Minister for the people of Bharat, like Lord Rama your name is… pic.twitter.com/Bkc8dufcAH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2023
कंगना रनौत ने भी पीएम को किया विश
वहीं कंगना रनौत ने भी पीएम को विश करते हुए लिखा- हमारे दुनिया के सबसे चहेते नेता और एक साधारण व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से सशक्तिकरण की ऊंचाइयों तक पहुंचे और नए भारत का निर्माण किया. आप भारतवासियों के लिए सिर्फ एक प्रधान मंत्री नहीं हैं, भगवान राम की तरह आपका नाम इस देश की चेतना में हमेशा के लिए अंकित हो गया है. आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं सर.