menu-icon
India Daily

दिलजीत के इवेंट में अंजलि अरोड़ा ने अपने डांस से जीता सबका दिल, लोग बोले- क्या बेहतरीन परफॉर्मेंस है

हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का शानदार म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित हुआ है जो कि 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में एक खास मेहमान अंजलि अरोड़ा भी पहुंचीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
anjali arora
Courtesy: x

अंजलि अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर अपने बेहतरीन वीडियो के साथ-साथ अब अंजलि अरोड़ा अपने डांस से भी लोगों को इंप्रैस करती हैं. अभी हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का शानदार म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित हुआ है जो कि 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में एक खास मेहमान अंजलि अरोड़ा भी पहुंचीं, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

अंजलि ने अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह दिलजीत के गानों पर थिरकती दिख रही हैं. उनके पीछे एक बड़ी भीड़ थी और स्टेज पर दिलजीत अपने फेमस गानों का जलवा बिखेर रही थीं. वीडियो में माधुरी दीक्षित के फेमस गाने 'चोली के पीछे' की धुन भी सुनाई दे रही थी, जिस पर अंजलि ने दर्शकों के बीच डांस कर सबका मन मोह लिया.

अंजलि अरोड़ा का वीडियो वायरल

हालांकि, अंजलि के डांस पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई, बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी सीट को लेकर मजेदार कमेंट्स किए जा रहे हैं. कई यूजर्स ने टिप्पणी की कि इतनी दूर बैठकर सिलेब्रिटी को देखना क्या फायदा है. एक यूजर ने लिखा, 'आप जैसों को भी इतना पीछे से देखना पड़े तो क्या फायदा?' वहीं, कुछ ने यह सवाल उठाया कि क्या उन्हें आगे की सीट नहीं मिली थी. 

दिलजीत का यह कॉन्सर्ट 'दिल लुमिनाती' इंडिया टूर का हिस्सा है, जो देश के 10 शहरों में होगा. दिल्ली के बाद, उनका अगला शो 2 नवंबर को जयपुर, 15 नवंबर को हैदराबाद, 17 नवंबर को अहमदाबाद, 22 नवंबर को लखनऊ और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा. 

इस प्रकार, अंजलि अरोड़ा की उपस्थिति ने दिलजीत के कॉन्सर्ट में एक अलग ही रंग भर दिया, और उनके डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. आगे देखते हैं कि अंजलि और दिलजीत के फ्यूचर शो में क्या नए रंग दिखते हैं.