menu-icon
India Daily

Aneet Padda: 'दिमाग भूल गया लेकिन दिल नहीं', सैय्यारा में कैसे दिखा अनीत पड्डा की जिंदगी का सच

Aneet Padda: फिल्म ‘सैय्यारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनीत पड्डा की कहानी ने दर्शकों को अंदर तक झकझोर दिया है.अल्जाइमर पीड़ित अपने दादा के साथ जुड़ी यादों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उनकी फिल्मी भूमिका उनके असली जीवन की परछाई बन गई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aneet Padda
Courtesy: Social Media

Aneet Padda: अनीत पड्डा ने फिल्म ‘सैय्यारा’ से बॉलीवुड में शानदार शुरुआत की है. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो अल्जाइमर जैसी बीमारी से जूझ रही है. उनका किरदार धीरे-धीरे अपनी यादों को खोने लगता है, जिसमें अपने प्यार से जुड़ी यादें भी शामिल हैं. फिल्म की कहानी जितनी दिल को छू लेने वाली है, उतनी ही भावुक अनीत की असल जिंदगी की कहानी भी है.

अपने एक इंटरव्यू में अनीत ने खुलासा किया कि उनके अपने दादाजी अल्जाइमरसे पीड़ित हैं. उन्होंने कहा,'अब वो बिस्तर पर हैं, ज़्यादातर चीजें भूल चुके हैं, लेकिन जब उन्हें मेरे वीडियो दिखाए गए तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा,‘हीरापुट’ और ‘मक्खन दी मूवी’. वह मुझे मेरे असली नाम से नहीं पहचानते, पर दिल से पहचानते हैं.'

सैयारा की सक्सेस पर क्या बोलीं अनीत

अनीत के लिए ‘सैय्यारा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके दादाजी के साथ जुड़ी एक गहराई से भरी यात्रा है. उन्होंने भावुक होते हुए कहा,'यह फिल्म मेरे लिए इसलिए खास है क्योंकि इसमें कहा गया है कि ‘दिमाग़ भूल जाता है पर दिल नहीं.’ और मेरे दादाजी ने यह साबित कर दिया.'

अनीत और अहान पांडे की यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. 40 दिनों से ज़्यादा सिनेमाघरों में टिके रहने के बाद ‘सैय्यारा’ ने भारत में अब तक ₹396.96 करोड़ की कमाई कर ली है. यह आंकड़ा किसी भी डेब्यू फिल्म के लिए रिकॉर्ड है.

बॉक्स ऑफिस पर चला सैय्यारा का जादू

पहले ही दिन इस फिल्म ने ₹21 करोड़ की बम्पर ओपनिंग की थी, जो नए कलाकारों की फिल्मों के लिए एक मिसाल बन गई है. विदेशी बाजारों में भी इस फिल्म ने 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है. जहां एक ओर अनीत का किरदार दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखता है, वहीं उनकी निजी कहानी ने उनके अभिनय को एक नई गहराई दी है.