menu-icon
India Daily

Jammu and Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर, रियासी में भूस्खलन से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम चार अन्य लापता हो गए. अधिकारियों के अनुसार, राजगढ़ क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने से बाढ़ आ गई

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Jammu and Kashmir Landslide
Courtesy: x

Jammu and Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के माहोर इलाके में शनिवार को भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों के मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों के अनुसार, माहोरे के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. लापता परिवार के सदस्यों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. घर के मालिक नजीर अहमद, उनकी पत्नी और पांच नाबालिग बेटे लापता हैं और उनकी मौत की आशंका है.

वहीं जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई थी. कम से कम चार अन्य लापता हो गए. अधिकारियों के अनुसार, राजगढ़ क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे कई घर बह गए और कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गए. कुछ इमारतें पानी के तेज बहाव में पूरी तरह बह गईं

एक सप्ताह से भारी बारिश

रामबन श्रीनगर से लगभग 136 किमी दूर स्थित है. बचाव और राहत कार्य जारी है, स्थानीय प्राधिकारी लापता लोगों का पता लगाने और प्रभावित निवासियों की सहायता के लिए टीमें भेज रहे हैं.

जम्मू और कश्मीर में एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है, नदियां उफान पर हैं, बाढ़ का पानी अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को बहा ले जा रहा है, तथा ढलानों से पत्थर, पेड़ और चट्टानें गिर रही हैं.

270 किलोमीटर लंबा जीवनरेखा

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, जो 270 किलोमीटर लंबा जीवनरेखा है और घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र बारहमासी मार्ग है, लगातार पाँचवें दिन भी बंद है. इस हफ़्ते की शुरुआत में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण उधमपुर ज़िले में जखेनी और चेनानी के बीच हुए भूस्खलन के कारण 2,000 से ज़्यादा वाहन फंस गए हैं.

भूस्खलन और कटाव

भूस्खलन और कटाव के कारण जम्मू क्षेत्र में नौ अंतर-जिला सड़कें भी बंद हैं. कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर के दर्जनों गाँव अभी भी संपर्क से कटे हुए हैं.

इस हफ्ते की शुरुआत में, जम्मू के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए भूस्खलन में 31 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए. त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर का रास्ता तबाही के मंजर में बदल गया क्योंकि पहाड़ी के कुछ हिस्से ढह गए. तब से यात्रा स्थगित कर दी गई थी.

बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने पुंछ, रियासी, राजौरी, किश्तवाड़ और उधमपुर में गरज और बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार और रविवार के लिए पुंछ, किश्तवाड़, जम्मू, रामबन और उधमपुर में चेतावनी को ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया है, जिससे भारी बारिश की संभावना जताई गई है.