menu-icon
India Daily

Pati Patni Aur Woh 2: पति पत्नी और वो 2 के सेट पर दिनदहाड़े हमला! आयुष्मान-सारा की फिल्म क्रू की जान को हुआ खतरा

Pati Patni Aur Woh 2: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग के दौरान फिल्म क्रू पर वहां के लोगों ने हमला कर दिया है. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सुरक्षा की कमी पर चिंता जताई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pati Patni Aur Woh 2
Courtesy: Social Media

Pati Patni Aur Woh 2: आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग के दौरान प्रयागराज में हुई हिंसक घटना ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है. फिल्म के प्रोडक्शन हेड पर वहां के लोकल लोगों ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर) अभिजीत कुमार ने बताया कि यह घटना 27 अगस्त को प्रयागराज के थॉर्नहिल रोड पर हुई थी, जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान बीआर चोपड़ा फिल्म्स से जुड़े प्रोडक्शन हेड ज़ोहेब सोलापुरवाला पर हमला किया गया. इसके बाद फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी ने 28 अगस्त को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जांच के बाद इस मामले में मुख्य आरोपी की पहचान मेराज अली के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार, मामले की गहन जांच चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमले के पीछे असल वजह क्या थी.

हमले पर AICWA का सख्त बयान

इस घटना के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने अपना रिएक्शन साझा किया है. संस्था ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के दौरान, दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां स्थानीय गुंडों ने सेट पर मौजूद फिल्म क्रू के सदस्यों पर सबके सामने हमला कर दिया. अगर उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म निर्माण में लगे लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती, तो नोएडा फिल्म सिटी को शूटिंग हब के रूप में प्रचारित करने का क्या उद्देश्य है?'

AICWA ने आगे यह भी कहा कि जब सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहती है, तो निर्माता, निर्देशक, कलाकार और तकनीशियन यूपी में शूटिंग करके अपनी जान जोखिम में कैसे डाल सकते हैं.