India Daily Webstory

स्मृति ईरानी की छोटे परदे पर वापसी से टॉप एक्ट्रेस को क्यों लगा झटका?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/08/08 14:48:21 IST
Smriti_Irani_(2)

स्मृति ईरानी की वापसी

    49 साल की स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी के किरदार को नए सिरे से जीवंत किया है. 29 जुलाई, 2025 को शुरू हुआ यह सीक्वल स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर दर्शकों को पुरानी यादों में ले जा रहा है.

India Daily
Credit: Social Media
Smriti_Irani_(1)

क्यों है ये शो खास?

    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का रीबूट पुराने फैंस के लिए नॉस्टैल्जिया और नए दर्शकों के लिए ताजा कहानी का मिश्रण है.

India Daily
Credit: Social Media
Smriti_Irani_(8)

स्मृति की फीस ने तोड़े रिकॉर्ड

    स्मृति की 14 लाख रुपये हर एपिसोड की फीस ने रूपाली गांगुली (3 लाख) और हिना खान (2 लाख) जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया.

India Daily
Credit: Social Media
Smriti_Irani_(3)

शो की विरासत

    2000 में शुरू हुआ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भारतीय टेलीविजन का एक ऐतिहासिक शो है.

India Daily
Credit: Social Media
Smriti_Irani

नए दौर में पुरानी यादें

    सीक्वल में तुलसी की कहानी को आधुनिक संदर्भों के साथ पेश किया गया है. यह शो परिवार, मूल्यों और नाटकीय मोड़ के साथ दर्शकों को फिर से बांधने का वादा करता है.

India Daily
Credit: Social Media
Smriti_Irani_(6)

स्मृति का दमदार अभिनय

    स्मृति ईरानी का तुलसी के किरदार में अभिनय हमेशा से दर्शकों के दिलों को छूता रहा है. उनकी वापसी ने साबित कर दिया कि वह आज भी टीवी की सबसे प्रभावशाली एक्ट्रेस हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Smriti_Irani_(5)

इंडस्ट्री में नया मानदंड

    स्मृति की कमाई और उनकी वापसी ने टीवी इंडस्ट्री में नए मानदंड स्थापित किए हैं. उनकी सफलता ने दिखाया कि उम्र और अनुभव स्टारडम को और मजबूत करते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Smriti_Irani_(4)

दर्शकों का उत्साह

    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. स्मृति की लोकप्रियता और शो की विरासत इसे 2025 का सबसे चर्चित शो बना रही है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories