स्मृति ईरानी की छोटे परदे पर वापसी से टॉप एक्ट्रेस को क्यों लगा झटका?


Babli Rautela
08 Aug 2025

स्मृति ईरानी की वापसी

    49 साल की स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी के किरदार को नए सिरे से जीवंत किया है. 29 जुलाई, 2025 को शुरू हुआ यह सीक्वल स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर दर्शकों को पुरानी यादों में ले जा रहा है.

क्यों है ये शो खास?

    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का रीबूट पुराने फैंस के लिए नॉस्टैल्जिया और नए दर्शकों के लिए ताजा कहानी का मिश्रण है.

स्मृति की फीस ने तोड़े रिकॉर्ड

    स्मृति की 14 लाख रुपये हर एपिसोड की फीस ने रूपाली गांगुली (3 लाख) और हिना खान (2 लाख) जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया.

शो की विरासत

    2000 में शुरू हुआ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भारतीय टेलीविजन का एक ऐतिहासिक शो है.

नए दौर में पुरानी यादें

    सीक्वल में तुलसी की कहानी को आधुनिक संदर्भों के साथ पेश किया गया है. यह शो परिवार, मूल्यों और नाटकीय मोड़ के साथ दर्शकों को फिर से बांधने का वादा करता है.

स्मृति का दमदार अभिनय

    स्मृति ईरानी का तुलसी के किरदार में अभिनय हमेशा से दर्शकों के दिलों को छूता रहा है. उनकी वापसी ने साबित कर दिया कि वह आज भी टीवी की सबसे प्रभावशाली एक्ट्रेस हैं.

इंडस्ट्री में नया मानदंड

    स्मृति की कमाई और उनकी वापसी ने टीवी इंडस्ट्री में नए मानदंड स्थापित किए हैं. उनकी सफलता ने दिखाया कि उम्र और अनुभव स्टारडम को और मजबूत करते हैं.

दर्शकों का उत्साह

    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. स्मृति की लोकप्रियता और शो की विरासत इसे 2025 का सबसे चर्चित शो बना रही है.

More Stories