49 साल की स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी के किरदार को नए सिरे से जीवंत किया है. 29 जुलाई, 2025 को शुरू हुआ यह सीक्वल स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर दर्शकों को पुरानी यादों में ले जा रहा है.
Credit: Social Media
क्यों है ये शो खास?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का रीबूट पुराने फैंस के लिए नॉस्टैल्जिया और नए दर्शकों के लिए ताजा कहानी का मिश्रण है.
Credit: Social Media
स्मृति की फीस ने तोड़े रिकॉर्ड
स्मृति की 14 लाख रुपये हर एपिसोड की फीस ने रूपाली गांगुली (3 लाख) और हिना खान (2 लाख) जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया.
Credit: Social Media
शो की विरासत
2000 में शुरू हुआ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भारतीय टेलीविजन का एक ऐतिहासिक शो है.
Credit: Social Media
नए दौर में पुरानी यादें
सीक्वल में तुलसी की कहानी को आधुनिक संदर्भों के साथ पेश किया गया है. यह शो परिवार, मूल्यों और नाटकीय मोड़ के साथ दर्शकों को फिर से बांधने का वादा करता है.
Credit: Social Media
स्मृति का दमदार अभिनय
स्मृति ईरानी का तुलसी के किरदार में अभिनय हमेशा से दर्शकों के दिलों को छूता रहा है. उनकी वापसी ने साबित कर दिया कि वह आज भी टीवी की सबसे प्रभावशाली एक्ट्रेस हैं.
Credit: Social Media
इंडस्ट्री में नया मानदंड
स्मृति की कमाई और उनकी वापसी ने टीवी इंडस्ट्री में नए मानदंड स्थापित किए हैं. उनकी सफलता ने दिखाया कि उम्र और अनुभव स्टारडम को और मजबूत करते हैं.
Credit: Social Media
दर्शकों का उत्साह
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. स्मृति की लोकप्रियता और शो की विरासत इसे 2025 का सबसे चर्चित शो बना रही है.