मुंंबई: सलमान खान इन दिनों अपनी मेगा एक्शन फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म की शूटिंग लद्दाख में पूरी हो चुकी है और अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने फैंस की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है.
फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बी इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं.
अपूर्व लाखिया ने अपनी स्टोरी में अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन लिखा, 'गेस करिए कि वो क्या बता रहे हैं? गेस करिए वो सेट पर क्या हता रहे हैं.' बस फिर क्या था, कुछ ही मिनटों में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस ने तुरंत अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि शायद अमिताभ बच्चन ‘बैटल ऑफ गलवान’ में स्पेशल अपीयरेंस देने वाले हैं.
#Letest : Anyone who had doubts after seeing this photo is now convinced that Amitabh Bachchan has joined the shooting of MegaStar Salman Khan's film Battle of Galwan.😎🥰🔥#SalmanKhan #AmitabhBachchan #BattleOfGalwan@BeingSalmanKhan @SrBachchan @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/2wJa4idAtu
— SalmanKhanFC-Rajasthan (@SalmanKhanFCRaj) October 29, 2025Also Read
IS IT HAPPENING FOR REAL ?!
— dk (@thefilmyyguyy) October 29, 2025
Are we actually getting Salman khan x Amitabh Bachchan back together after so long.. this is gonna be huge if true ! 🔥 #BattleOfGalwan pic.twitter.com/vk7GzjJyX7
अपूर्व की इस पोस्ट के बाद एक्स (ट्विटर) पर फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये सच में हो रहा है? अमिताभ और सलमान साथ में, वाह.' दूसरे ने कहा, 'काफी एक्साइटेड हूं सलमान और अमिताभ बच्चन को एक साथ देखने के लिए.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'अब तो कंफर्म है, बैटल ऑफ गलवान में बिग बी की एंट्री तय है.'
हालांकि अभी तक इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर उत्साह का स्तर देखकर लगता है कि दर्शक दोनों सुपरस्टार्स को साथ देखने के लिए बेताब हैं.
‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया और निर्भय चौधरी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म अगले साल ईद 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. सलमान खान हमेशा की तरह ईद को अपने फैंस के लिए यादगार बनाने की तैयारी में हैं.