menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, 30 अक्टूबर को कितना हुआ 24K, 22K और 18K गोल्ड का भाव?

30 अक्टूबर 2025 को सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 24 कैरेट सोना ₹1,20,628 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,46,633 प्रति किलोग्राम पर पहुंची. दिल्ली बाजार में दाम और ज्यादा दर्ज हुए हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Gold and Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, 30 अक्टूबर को कितना हुआ 24K, 22K और 18K गोल्ड का भाव?
Courtesy: Pinterest

Gold and Silver Price: सोना और चांदी के दामों में आज फिर बदलाव देखने को मिला है. त्योहारों के सीजन में जहां पिछले कुछ दिनों से कीमती धातुओं के दामों में उछाल था, वहीं अब थोड़ी नरमी आई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना ₹1,20,628 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,46,633 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. हालांकि, दिल्ली सर्राफा बाजार में दाम इससे भी ज्यादा दर्ज किए गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना और चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है. हाजिर सोना 4,029.53 डॉलर प्रति औंस और चांदी 48.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीतियों और भू-राजनीतिक तनावों के चलते कीमती धातुओं में अस्थिरता जारी रह सकती है. आइए जानते हैं आज के ताजा गोल्ड और सिल्वर रेट्स, और कौन-से फैक्टर कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं.

आज 24K, 23K, 22K गोल्ड के रेट क्या हैं?

IBJA के मुताबिक, 24 कैरेट सोना ₹1,20,628, 23 कैरेट सोना ₹1,20,145 और 22 कैरेट सोना ₹1,10,495 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ. वहीं, 18 कैरेट सोना ₹90,471 और 14 कैरेट सोना ₹70,567 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

आज चांदी की कीमत में क्या बदलाव आया?

चांदी की दर ₹1,46,633 प्रति किलोग्राम रही. दिल्ली में यह बढ़कर ₹1,51,700 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. MCX पर भी चांदी में तेजी बनी हुई है, जो ₹1,44,793 प्रति किलोग्राम तक पहुंची.

दिल्ली में सोने का भाव कितना पहुंचा?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना ₹1,24,400 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ. इससे पहले यह ₹1,21,200 पर बंद हुआ था, यानी 2,600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

क्या अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी जारी है?

हां, वैश्विक बाजार में सोना 1.95 प्रतिशत बढ़कर 4,029.53 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. तीन दिन की गिरावट के बाद यह तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी में 2.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

क्या निवेशकों के लिए सही समय है सोना खरीदने का?

विशेषज्ञों के मुताबिक, वर्तमान में कीमतों में अस्थिरता जारी रहेगी. लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह समय अच्छा माना जा सकता है, लेकिन अल्पावधि में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी.

क्या फेडरल रिजर्व की नीति का असर पड़ेगा?

हाँ, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में किसी भी बदलाव का सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ता है. दरों में स्थिरता सोने को मजबूत बनाए रख सकती है.

क्या त्योहारों में फिर बढ़ सकते हैं दाम?

दीवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के चलते मांग बढ़ेगी, जिससे सोने और चांदी के दामों में फिर उछाल आ सकता है. व्यापारी खरीदारी के लिए यह समय शुभ मान रहे हैं.