menu-icon
India Daily

छोटे परदे के 'साईं बाबा' मुंबई के अस्पताल में भर्ती, परिवार ने इलाज के मांगी 15 लाख की मदद

छोटे परदे के 'साईं बाबा' यानी अभिनेता सुधीर दलवी को लेकर खबर आई है कि वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनके इलाज के लिए परिवार वालों ने मदद मांगी है.

antima
Edited By: Antima Pal
छोटे परदे के 'साईं बाबा' मुंबई के अस्पताल में भर्ती, परिवार ने इलाज के मांगी 15 लाख की मदद
Courtesy: imdb

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज अभिनेता सुधीर दलवी की सेहत को लेकर फैंस चिंतित हैं. 86 साल के सुधीर दलवी, जो 1977 की फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में साईं बाबा का किरदार निभाकर अमर हो गए, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. वे 8 अक्टूबर 2025 से यहां इलाज करा रहे हैं. 

डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गंभीर सेप्सिस हो गया है, जो एक खतरनाक संक्रमण है और जानलेवा भी हो सकता है. सुधीर दलवी का इलाज बहुत महंगा पड़ रहा है. अब तक 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं. डॉक्टरों का अनुमान है कि कुल खर्च 15 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. परिवार वाले परेशान हैं क्योंकि इतनी बड़ी रकम जुटाना मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने फैंस, फिल्म इंडस्ट्री के साथियों और आम लोगों से मदद की अपील की है. परिवार का कहना है कि सुधीर जी ने जीवनभर लोगों का मनोरंजन किया, अब उनकी मदद करने का समय है. सुधीर दलवी ने हिंदी सिनेमा और टीवी में कई यादगार रोल किए हैं. मनोज कुमार की फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में उनका साईं बाबा का किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. उस फिल्म ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. 

इसके अलावा 1987 के मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' में उन्होंने ऋषि वशिष्ठ का रोल प्ले किया, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया. उनकी अन्य फिल्मों में 'जुनून' (1978) और 'चांदनी' (1989) शामिल हैं. सुधीर दलवी ने दशकों तक मेहनत की और कई किरदारों से दर्शकों का दिल जीता. वे हमेशा सादगी और समर्पण के लिए जाने जाते रहे. अस्पताल में उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. 

डॉक्टर दिन-रात कोशिश कर रहे हैं कि वे जल्द ठीक हो जाएं. लेकिन खर्च की वजह से परिवार तनाव में है. सोशल मीडिया पर फैंस प्रार्थना कर रहे हैं और मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सुधीर दलवी जैसे कलाकार भारतीय संस्कृति और धार्मिक फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनकी साईं बाबा की भूमिका ने लाखों लोगों को प्रेरणा दी. उम्मीद है कि जल्द ही वे स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.