menu-icon
India Daily

COVID-19 में इस अकेले सितारें ने बढ़ाया मदद का हाथ, लॉकडाउन में बना प्रवासी मजदूरों का ‘मसीहा’, पहचाना क्या?

Sonu Sood Birthday: आज 30 जुलाई 2025 को सोनू सूद अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड और साउथ भारतीय सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर सोनू सूद ने COVID-19 महामारी के दौरान लाखों लोगों के लिए असल जिंदगी के हीरो बनकर उभरे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonu Sood Birthday
Courtesy: Social Media

Sonu Sood Birthday: आज 30 जुलाई 2025 को सोनू सूद अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड और साउथ भारतीय सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर सोनू सूद ने COVID-19 महामारी के दौरान लाखों लोगों के लिए असल जिंदगी के हीरो बनकर उभरे. खलनायक की भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाले इस एक्टर ने अपनी दरियादिली और मानवता से दुनिया को दिखाया कि सच्चा सितारा वही है जो मुश्किल वक्त में दूसरों के लिए खड़ा हो. आइए, उनके 52वें जन्मदिन पर उनके उन मानवीय कार्यों को याद करें, जिन्होंने उन्हें प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों का ‘मसीहा’ बनाया.

24 मार्च 2020 को भारत सरकार के लागू देशव्यापी लॉकडाउन ने लाखों प्रवासी मजदूरों को बेसहारा छोड़ दिया. बिना खाने, पैसे और परिवहन के फंसे इन मजदूरों की पीड़ा ने सोनू सूद के दिल को छुआ. उन्होंने अपनी सोनू सूद चैरिटेबल फाउंडेशन के जरिए हजारों मजदूरों को उनके गांवों तक पहुंचाने के लिए बसों, ट्रेनों और यहां तक कि हवाई जहाजों की व्यवस्था की. सोनू और उनकी टीम ने भोजन, पानी और अस्थायी आश्रय प्रदान कर लाखों लोगों को राहत दी. उनकी यह पहल न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी.

लॉकडाउन में बनें प्रवासी मजदूरों का सहारा

COVID-19 के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन और चिकित्सा उपकरणों की कमी को देखते हुए, सोनू ने ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और दूसरी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए. गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए हवाई परिवहन की व्यवस्था की और ‘इलाज इंडिया’ पहल के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाई. इसके अलावा, उन्होंने विदेशों में फंसे भारतीय छात्रों की मदद की, जिसमें किर्गिस्तान से 1,500 से अधिक छात्रों और मॉस्को से लगभग 100 मेडिकल छात्रों को वापस लाने का काम शामिल है.

सोनू सूद की इस मदद के लिए उन्हें दुनिया भर में सराहा गया. उन्हें संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा विशेष मानवीय कार्रवाई पुरस्कार और 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल 2025 में ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार उनकी निस्वार्थ सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक हैं.

सोनू सूद का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो सोनू सूद ने ‘जोधा अकबर’, ‘दबंग’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘डूकुडु’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. हाल ही में उनकी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ में जैकलीन फर्नांडीज के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया. अब वह ईश्वर निवास द्वारा निर्देशित ‘किसान’ में नजर आएंगे. उनकी बहुमुखी प्रतिभा और सिनेमाई योगदान उन्हें बॉलीवुड के सबसे प्रिय सितारों में से एक बनाते हैं.