Ishaan Khatter Dance: बॉलीवुड के उभरते सितारे ईशान खट्टर ने मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले में अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया. 31 मई 2025 को हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित इस भव्य समारोह में ईशान ने अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. 2 जून को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ईशान खट्टर ने मिस वर्ल्ड 2025 में शानदार डांस से मचाया धमाल
ईशान ने एक मेडली पर डांस किया, जिसमें ब्रूनो मार्स के अपटाउन फंक, बीटीएस के माइक ड्रॉप और उनकी फिल्म धड़क के गाने जिंगाट जैसे हिट ट्रैक्स शामिल थे. उनके स्मूथ मूनवॉक और एनर्जेटिक मूव्स ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. खास तौर पर माइक ड्रॉप पर उनकी परफॉर्मेंस ने बीटीएस के फैंस को चौंका दिया. कुछ फैंस ने इसे बॉलीवुड और के-पॉप का शानदार मिश्रण बताया, तो कुछ ने कोरियोग्राफी में बदलाव पर नाराजगी जताई. एक फैन ने लिखा, "यह क्रॉसओवर तो बिल्कुल अलग था!" वहीं, दूसरे ने कहा, "ईशान को बीटीएस के साथ डांस कोलैब करना चाहिए."
ईशान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "शनिवार की रात और हमने मंच पर आग लगा दी, विश्वास नहीं तो देख लो - मिस वर्ल्ड 2025." उनकी यह परफॉर्मेंस न केवल बॉलीवुड प्रशंसकों, बल्कि वैश्विक दर्शकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई. कुछ ने उनकी तुलना ब्रूनो मार्स से की, तो कुछ ने उनके स्टेज चार्म और वर्सेटिलिटी की तारीफ की.
थाईलैंड की ओपल सुचाता बनीं मिस वर्ल्ड
मिस वर्ल्ड 2025 में थाईलैंड की ओपल सुचाता ने ताज जीता, लेकिन ईशान की परफॉर्मेंस ने समारोह में अलग ही रंग जमाया. वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रॉयल्स' के दूसरे सीजन और फिल्म 'होमबाउंड' में नजर आएंगे, जिसे हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिली. ईशान का यह डांस एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक कमाल के परफॉर्मर भी हैं.