Raja Saab Release Date: पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साहब' की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स के काम की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. अब मेकर्स ने नई तारीख की घोषणा कर फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है.
इस दिन सिनेमाघरों मे दस्तक देगी प्रभास की फिल्म 'राजा साहब'
'द राजा साहब' का निर्देशन मारुति ने किया है और इसे पीपल्स मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे, जिसमें वह एक थिएटर मालिक और एक भूत के किरदार में दिखेंगे. उनके साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि संजय दत्त और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार निभाएंगे. फिल्म की कहानी एक युवा की है, जो अपनी पैतृक संपत्ति, एक पुराने सिनेमा थिएटर को हासिल करने की कोशिश करता है, लेकिन उसे रहस्यमयी और अलौकिक शक्तियों का सामना करना पड़ता है.
A day that promises a festival on the big screens just like we all dreamt of seeing our dearest darling #Prabhas ❤️❤️❤️
A lot more exciting days ahead…#TheRajaSaab pic.twitter.com/PFdV1mcqDJ
— Director Maruthi (@DirectorMaruthi) June 3, 2025
फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी और एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने संभाला है. मेकर्स ने बताया कि फिल्म में भारी वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ है, जिसे परफेक्ट करने में समय लग रहा है. 16 जून को फिल्म का टीजर रिलीज होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फैंस हुए एक्साइटेड
प्रभास के फैंस सोशल मीडिया पर उत्साह से भरे हैं. एक फैन ने लिखा, 'प्रभास का नया अवतार देखने को बेताब हूं.' फिल्म तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी, जिससे यह पैन-इंडिया दर्शकों को आकर्षित करेगी. हालांकि 5 दिसंबर को यह फिल्म शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की विशाल भारद्वाज की फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी. 'द राजा साहब' प्रभास की कल्कि 2898 AD की सफलता के बाद उनकी पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और फैंस को उनके मजेदार और स्टाइलिश अंदाज का इंतजार है.