Thama Teaser Out: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. 'थामा' इस यूनिवर्स की पहली ऐसी फिल्म है, जो एक खूनी प्रेम कहानी को दिखाएगी, जिसमें डर और हंसी दोनों ही चीजें देखने को मिलेगी. यह फिल्म दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस खूंखार टीजर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
'थामा' में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. आयुष्मान खुराना इसमें आलोक के किरदार में हैं, जिन्हें 'इंसानियत की आखिरी उम्मीद' कहा गया है. रश्मिका मंदाना तड़का के रूप में 'रोशनी की पहली किरण' बनकर सामने आती हैं. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी यक्षसन के किरदार में 'अंधेरे का बादशाह' बनकर डर का नया चेहरा पेश करते हैं. परेश रावल मिस्टर राम बजाज गोयल के रूप में हैं, जो 'कॉमेडी में ट्रैजडी ढूंढते हैं.' इन किरदारों के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है.
टीजर में मैडॉक यूनिवर्स के पुराने किरदार जैसे स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और सरकटा दिखाई देते हैं, जो यह सवाल उठाते हैं कि सबसे खतरनाक किरदार कौन है. जवाब में एक नए और सर्वशक्तिशाली खलनायक की झलक दिखाई गई है, जिसका पूरा खुलासा 19 अगस्त 2025 को हुआ. यह फिल्म न केवल हॉरर और कॉमेडी का तड़का लाएगी, बल्कि एक रोमांटिक कहानी को भी पेश करेगी, जो इसे यूनिवर्स की पिछली फिल्मों से अलग बनाती है.
दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'थामा'
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन व अमर कौशिक द्वारा निर्मित 'थामा' का निर्माण पूरा हो चुका है और यह पोस्ट-प्रोडक्शन के दौर में है. फिल्म में वैम्पायर मिथोलॉजी को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ा गया है, जो इसे और रोमांचक बनाता है. टीजर की झलक में ना सिर्फ खतरनाक सीन दिखाए गए है बल्कि फैंस को मलाइका अरोड़ा के आइटम डांस की भी एक झलक देखने को मिली. अब फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब है.