मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का साल 2024 में हुआ बंदूक हादसा एक बार फिर सुर्खियों में है. उस वक्त गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने खुद बताया था कि बंदूक साफ करते समय गलती से गोली चल गई थी. हालांकि इस बयान के बाद सोशल मीडिया और कुछ हलकों में सवाल उठने लगे थे कि यह घटना वास्तव में कैसे हुई.
अब इस पूरे मामले पर गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना ने खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि इस हादसे में किसी भी तरह की साजिश या बाहरी व्यक्ति की भूमिका नहीं थी. उन्होंने उन अफवाहों को भी खारिज किया जिनमें इस घटना की तुलना सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले से की जा रही थी.
रागिनी खन्ना ने बताया कि उन्हें इस हादसे की जानकारी परिवार से मिली थी. जब उन्हें बताया गया कि गोविंदा अस्पताल में भर्ती हैं तो वह घबरा गई थीं. शुरुआत में उन्हें लगा कि किसी ने गोली मारी होगी. लेकिन बाद में परिवार ने साफ किया कि यह एक दुर्घटना थी और बंदूक गिरने की वजह से गोली चल गई थी. यह सुनकर वह भावुक हो गई थीं.
रागिनी ने इस बात पर जोर दिया कि घटना के बाद पुलिस ने पूरी गंभीरता से जांच की थी. अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे और गोविंदा के घर के बाहर भी सुरक्षा और जांच का पूरा इंतजाम था. उनका कहना था कि अगर इस घटना में कोई और शामिल होता तो इतने बड़े स्तर पर जांच के बावजूद सच्चाई छिपी नहीं रह सकती थी. उन्होंने मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर पूरा भरोसा जताया.
हाल ही में कुछ लोगों ने इस हादसे की तुलना एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले से की थी. इस पर रागिनी खन्ना ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि दोनों घटनाएं बिल्कुल अलग हैं और बिना तथ्य के तुलना करना गलत है. उनका मानना है कि हर घटना को उसके संदर्भ में देखना चाहिए.
यह हादसा एक अक्टूबर 2024 को हुआ था. गोविंदा अपने जुहू स्थित घर में सुबह करीब चार बजे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. इसी दौरान बंदूक उनके हाथ से फिसल गई और गलती से गोली चल गई. गोली उनके पैर में घुटने के नीचे से होकर निकल गई. इसके बाद उन्हें तुरंत अंधेरी वेस्ट स्थित क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल ले जाया गया था.