Raha Kapoor Photographer: बॉलीवुड की चहेती जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार नन्ही राहा ने अपनी मम्मी आलिया के लिए फोटोग्राफर की भूमिका निभाई है. आलिया के जिन ट्रेनर करण साहनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें राहा ने अपनी मां के वर्कआउट सेशन का कैंडिड मोमेंट कैप्चर किया है.
करण ने लिखा, 'पहली बार @aliaabhatt ने 40 मिनट का पुल सेशन किया.' उन्होंने आगे बताया, 'राहा के फोटोग्राफी कौशल देखने के लिए स्वाइप करें.' तस्वीर के वायरल होते ही फैंस राहा के टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे. यह पल न केवल आलिया के फिटनेस रूटीन की झलक देता है, बल्कि राहा की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया.
हाल ही में आलिया और रणबीर के नए निर्माणाधीन घर का एक वीडियो बिना उनकी सहमति के सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना ने निजता के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाया. आलिया ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए X पर लिखा, 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है - कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी को निजी घरों की तस्वीरें लेने और उन्हें ऑनलाइन डालने का अधिकार है.' उन्होंने इसे निजता का उल्लंघन और सुरक्षा का गंभीर मुद्दा बताया.
Also Read
- Ganesh Chaturthi 2025: अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक, गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे बॉलीवुड स्टार्स
- Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान में से किस टीम के नाम होगी एशिया कप की ट्रॉफी? सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी
- Chandra Grahan: सितंबर में किस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक काल में न हो जाए गलती, यहां पढ़े AtoZ जानकारी
आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, 'जरा सोचिए: क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के सार्वजनिक रूप से शेयर किए जाने को बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा.' उन्होंने फैंस से ऐसी सामग्री को शेयर न करने और मीडिया से ऐसी तस्वीरें हटाने की अपील की. आलिया की इस पहल को उनके प्रशंसकों ने खूब सराहा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही अपनी आगामी फिल्म अल्फा में नजर आएंगी. उनकी यह फिल्म दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर रही है.