Tanya Mittal viral Video: 'बिग बॉस 19' की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है और इस बार सुर्खियों में हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल. शो में अपनी 'संस्कारी' इमेज के साथ एंट्री करने वाली तान्या की पुरानी वीडियोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. तान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियोज शेयर किए थे, जिनमें वो ब्लाउज और पेटीकोट पहने साड़ी पहनती नजर आ रही हैं. इन वीडियोज में कैमरे के सामने कपड़े बदलने की वजह से तान्या को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
तान्या ने शो में दावा किया था कि वो बिना छोटे कपड़े पहने और बिना किसी 'एक्सपोजर' के अपनी पहचान बनाई हैं. लेकिन उनके पुराने वीडियोज ने उनकी इस बात को कटघरे में खड़ा कर दिया. एक वीडियो में तान्या कई तरह के ब्लाउज ट्राई करती दिखीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'आपने कितने ब्लाउज देखे?' ये वीडियोज अब वायरल हो रहे हैं और नेटिजन्स उनकी 'संस्कारी' इमेज पर सवाल उठा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें 'दिखावटी' और 'फेक' तक कह डाला.
Also Read
- 'मैं सबसे पहले भारतीय...' हिंदू- इस्लाम धर्म फॉलो करने पर सारा अली खान ने क्यों किया ये कमेंट, जानें गणेश चतुर्थी को क्यों बताया खास?
- Ganesh Chaturthi 2025: अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक, गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे बॉलीवुड स्टार्स
- गणेश चतुर्थी के दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर को मिली गुड न्यूज, बिना किसी कांट-छांट के सेंसर बोर्ड से पास हुई 'परम सुंदरी'
सोशल मीडिया पर तान्या के वीडियोज को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'संस्कारी इमेज का ढोंग करने वाली तान्या अब पुराने वीडियोज में फंस गईं.' वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, 'कैमरे पर ब्लाउज-पेटीकोट दिखाना कहां का संस्कार है?' हालांकि तान्या के फैंस उनका बचाव भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये वीडियोज उनकी फैशन और स्टाइल का हिस्सा हैं, जिनमें कुछ भी गलत नहीं है.
बता दें कि बिग बॉस 19 में तान्या पहले ही दिन से चर्चा में हैं. उनकी साड़ियों और आभूषणों की भारी-भरकम कलेक्शन की भी खूब बात हो रही है. शो में वो 800 से ज्यादा साड़ियां और कई सारे गहने लेकर आई हैं. लेकिन उनकी 'बॉस' वाली इमेज और पुराने वीडियोज ने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया है.