menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान में से किस टीम के नाम होगी एशिया कप की ट्रॉफी? सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है और इसकी शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी की है कि आखिर कौन-सी टीम इस ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली है.

Virender Sehwag
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने जा रही है और इस बार यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान इसके लिए हो चुका है और सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करने वाले हैं. भारतीय टीम इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है.

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि भारतीय टीम इस बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी. बता दें कि टीम इंडिया टी20 की वर्ल्ड चैंपियन भी है और फैंस को भी उम्मीद है कि वे इस ट्रॉफी को अपने नाम करेंगे.

वीरेंद्र सहवाग ने की भविष्यवाणी

वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन है और एशिया कप में भी सबसे मजबूत दावेदार है. उन्होंने कहा, "हम विश्व चैंपियन हैं. हमने हाल ही में टी20 विश्व कप जीता है और मुझे यकीन है कि हम एशिया कप में सबसे बेहतरीन टीम हैं. मुझे उम्मीद है कि हम इस बार भी ट्रॉफी अपने नाम करेंगे." 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर भरोसा

सहवाग ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "हमारी टीम बहुत अच्छी है और सूर्या एक शानदार टी20 खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में हमने पहले भी कई टी20 मैच जीते हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी उनकी अगुवाई में हम एशिया कप जीतेंगे." 

टी20 विश्व कप की तैयारी का सुनहरा मौका

सहवाग ने यह भी कहा कि एशिया कप 2025 भारत के लिए 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी का शानदार मौका है. उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट हमें यह देखने का मौका देगा कि नए खिलाड़ियों को कितनी जगह दी जा सकती है और विश्व कप के लिए टीम को कैसे तैयार करना है. मेरे हिसाब से भारतीय टीम के लिए अपनी ताकत आजमाने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता."